सतीश त्रिवेदी
भीरा खीरी । जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में वांछित वारंटियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को भीरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग अलग गावों से 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इन सभी वारंटियों पर अलग अलग धाराओं में थाने में मुकदमें पंजीकृत है,जो काफी दिनों से न्यायालय हाजिरी से भी गायब चल रहे थे।
भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने शनिवार को अलग अलग मामलों में न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे वारंटी नेतराम,श्याम बाबू,श्रीकृष्ण पुत्रगण सूकई निवासी हरैया थाना भीरा व लालजी पुत्र भागसिंह निवासी सुजान टांडा,इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र जाकिर निवासी भानपुर समेत शिवसिंह पुत्र जय सिंह निवासी गौरिया बहादुरनगर थाना भीरा को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान काफी दिनों से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। इनको गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रामपाल सरोज ,चेतन तोमर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अहम भूमिका निभाई है।