- सीमा पर मालवाहक ट्रकों का लगा आठ किलोमीटर लंबा जाम
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। नेपाल कस्टम एजेंट्स फेडरेशन नेपाल ने मंगलवार को नए नियमों के विरोध में देश भर के सीमा शुल्क कार्यालयों में हड़ताल के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सीमा शुल्क अधिनियम 2082 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे फेडरेशन की हड़ताल से सोनौली सीमा से सटे नेपाल के बेलहिया स्थित भैरहवा भंसार ( कस्टम ) कार्यालय से कोई भारतीय मालवाहक पास नहीं हो सका। इसकी वजह से सोनौली सीमा पर आठ किमी मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम लग गया है। भैरहवा भंसार कार्यालय में सोमवार को भी एजेंटों ने हड़ताल की थी।
फेडरेशन के अध्यक्ष प्राचीन कुमार थैव ने कहा कि आंदोलन इसलिए शुरू करना पड़ा क्योंकि सीमा शुल्क अधिनियम 2082 में शामिल कुछ प्रावधानों ने ऐसा माहौल बना दिया है जो सीमा शुल्क एजेंटों के पेशेवर अधिकारों और हितों को प्रभावित कर रहे हैं। काम में आसानी और यहां तक की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सुविधा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। केंद्रीय सदस्य उमेश घिमिरे के अनुसार महासंघ ने इस अधिनियम के विरोध में रविवार को वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय और सोमवार को भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय को बंद रखा। उन्होंने कहा अगर नए सीमा शुल्क अधिनियम के लागू होने से उत्पन्न समस्याओं और सीमा शुल्क एजेंटों के पेशे से जुड़ी मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो हम अतिरिक्त विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।

फेडरेशन का कहना है कि मांग की अनदेखी करते हुए लागू किए गए सीमा शुल्क अधिनियम ने अनावश्यक दंड और जुर्माने जोड़ दिए हैं। वैध व्यापार को हतोत्साहित किया है और मध्यस्थता के अधिकार को बढ़ावा दिया है। इसके विरोध में एजेंट पेन डाउन हड़ताल पर हैं। सीमा पर बढ़ने लगी समस्या बेलहिया भंसार में लगातार दूसरे दिन हड़ताल के कारण दो दिनों से कोई भारतीय मालवाहक पास नहीं हो पाया है। भंसार का काम पूरी तरह से ठप है। इसकी वजह से सीमा से सटे सोनौली से नौतनवा की ओर तक एक लेन में मालवाहकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को आठ किमी लंबा जाम लग चुका है। अभी इसके लगातार बढ़ने की बात कही जा रही है। नेपाल के विभिन्न जगहों पर सामान लेकर निकले चालकों की की परेशानी अब बढ़ने लगी है।
