तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

चेन्नई। तमिलानाडु में आगामी लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिये प्रमुख राजनीति दलों के सभी प्रमुख उम्मीदवारों कुल 933 नामांकन पत्र दाखिल किये। इन नामांकन पत्रों को चुनाव आयोग ने जांच के बाद स्वीकार कर लिये हैं। मीडिया रिपोर्ट ने शुक्रवार को बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई और देर शाम तक चली। हालांकि, कुल कितने पत्रों को स्वीकार और अस्वीकार किया गया, यह बाद में पता चलेगा। इसी बीच, कुछ प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा कुछ तकनीकी मुद्दों का हवाला देते हुए दाखिल किए गए नामांकन पर कुछ आपत्तियां उठाई गईं लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार कर लिया गया। कुल 1,741 उम्मीदवारों में से 238 महिलाओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से 933 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। अब तक कुल 569 नामांकन खारिज किये गये।

रिपोर्ट के अनुसार, रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र में, जहां निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता ओ.पन्नीरसेल्वम चुनाव लड़ रहे हैं, उनके नाम पर पांच नामांकन स्वीकार किए गए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। एक मौजूदा कांग्रेस विधायक के BJP में शामिल होने के बाद इस्तीफा देने के बाद खाली हुई विलावनकोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए कुल 22 नामांकन में से 13 नामांकन स्वीकार कर लिए गए। शनिवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद पता चलेगा कि कुल कितने उम्मीदवार हैं।

लोक सभा चुनावों में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन और अन्नाद्रमुक तथा BJP के नेतृत्व वाले मोर्चों के अलावा अभिनेता-निर्देशक सीमान के नाम तमिझार काची के बीच चतुष्कोणीय प्रतिस्पर्धा होने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव, 2021 के विधानसभा चुनाव, ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव तथा इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव से लेकर पिछले पांच चुनाव हारने के बाद अन्नाद्रमुक ने पहले ही BJP के साथ अपना संबंध तोड़ लिया था।

National

नारायण सेवा संस्थान का लखनऊ में विशाल निशुल्क नारायण लिम्ब शिविर 28 को

एक ऐसी संस्था जो, चलने का दम खो चुके लोगों को चलाने का करती है काम दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ा कार्य कर रही नारायण सेवा संस्थान लखनऊ। उदयपुर राजस्थान का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन […]

Read More
National

‘नीट-यूजी परीक्षा नहीं होगी दोबारा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली।  नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे समक्ष प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित रूप से लीक होने का कोई […]

Read More
National

भारत का भाल उन्नत: देश के लाल डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा ने किया सम्मानित

नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ मारवाह कायम कर चुके हैं नौ विश्व रिकॉर्ड  चार हजार से ज्यादा TV कार्यक्रम और पांच हजार प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में निभा चुके हैं भूमिका  नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित एक यादगार एवं भव्य समारोह में भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक राजदूत डॉ. संदीप मारवाह […]

Read More