दोबारा शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस सारा खान

लखनऊ। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सारा खान, जिन्हें दर्शक आज भी सुपरहिट शो ‘बिदाई’ में साधना के किरदार के लिए याद करते हैं, ने एक बार फिर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर दिया है। सारा ने अभिनेता और निर्माता कृष पाठक के साथ दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। सारा और कृष काफी समय से रिलेशनशिप में थे और अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते थे। अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। बताया जा रहा है कि ये शादी निजी समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। हालांकि, सारा और कृष 5 दिसंबर 2025 को एक भव्य रिसेप्शन और पारंपरिक समारोह के साथ अपनी शादी का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, हमारी कोर्ट मैरिज बहुत निजी रखी गई थी, लेकिन दिसंबर में हम इस रिश्ते को बड़े जश्न, नाच-गाने और ढेर सारी खुशियों के साथ सेलिब्रेट करेंगे। यह हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत पल है।

ये भी पढ़े

करवा चौथ के रंग में रंगीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के नाम की लगाई मेहंदी

सारा ने यह भी बताया कि उनकी और कृष की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। उन्होंने कहा, मैंने जब पहली बार कृष की तस्वीर देखी, तो मुझे एक अजीब-सा अपनापन महसूस हुआ। हमने चैट करना शुरू किया और अगले ही दिन मिलने का फैसला किया। हमारी सोच, लाइफस्टाइल और इमोशंस बहुत जल्दी मैच कर गए। मैंने उसी वक्त उसे कह दिया था कि मैं अब घर बसाने के लिए तैयार हूं। सारा के पति कृष पाठक, मशहूर अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं, जिन्होंने रामानंद सागर की ऐतिहासिक ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई थी। कृष भी अपने पिता की तरह अभिनेता और निर्माता हैं और कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़े

75 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, सुहागरात में क्या हुआ

वहीं, सारा खान की बात करें तो वह टीवी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने ‘बिदाई’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ जैसे कई टीवी शोज़ में काम किया है। सारा ने ‘बिग बॉस 4’ में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से शादी की थी। यह शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों से शो के अंदर ही हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 2011 में दोनों का तलाक हो गया।

ये भी पढ़े

छी छी! ये घिनौना पिता, इसकी हरकत जानकर आपके दिमाग में भी उठ जाएगी ज्वालामुखी

आज सारा एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक स्वतंत्र महिला की पहचान रखती हैं। अपनी दूसरी शादी को लेकर उन्होंने कहा, कृष मेरे लिए सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक ऐसा इंसान है, जिसने मुझे जीवन की हर परिस्थिति में समझा और साथ दिया। मुझे लगता है, हमें किसी से मिलने के लिए सही वक्त का इंतजार करना पड़ता है, और अब वो वक्त आ गया है। सारा और कृष के फैंस सोशल मीडिया पर इस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। दिसंबर में होने वाले उनके शादी समारोह की तैयारियां भी धीरे-धीरे शुरू हो गई हैं, और माना जा रहा है कि इसमें टीवी और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।(हिन्दुस्थान समाचार)

Entertainment

दिलजान वाडिया: जब बॉलीवुड का चहेता एक्टर बना सबसे गर्मजोश मेज़बान

मुंबई। फिल्म ‘सरफ़रोशी’, ‘बेसमेंट’ और दर्जनों हिट म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके दिलजान वाडिया अब एक नई पहचान बना रहे हैं।  देश के सबसे दिलकश बुटीक रिज़ॉर्ट मालिक के तौर पर। मांडवा जेट्टी से महज़ एक मिनट की दूरी पर खड़ा ‘द दिलजान रिज़ॉर्ट’ उनके व्यक्तित्व का जीता-जागता प्रमाण है। दिलजान कहते हैं, कि […]

Read More
Entertainment homeslider

पवन सिंह को बिग-बॉस शूटिंग के बाद मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच मुंबई। मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि अगर उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में शूटिंग की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दरअसल, पवन सिंह […]

Read More
Entertainment

बिग बॉस 19 का ताज: गौरव खन्ना की जीत

कल रात का बिग बॉस 19 फिनाले तो दिल धड़काने वाला था। सलमान खान की चमकदार होस्टिंग, वो सस्पेंस भरी एलिमिनेशन, और अंत में गौरव खन्ना का नाम – वाह! 15 हफ्तों की रोलरकोस्टर राइड, जहां झगड़े, दोस्ती, बैकस्टैबिंग सब था, लेकिन गौरव ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया। फरहाना भट्ट को कड़ी […]

Read More