अबकी बार मई में नहीं जून में बनेगी सरकार

  • लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में और चार जून को होगी मतगणना 
  • आज से चार जून तक यानी 80 दिनों तक रहेगी आदर्श आचार संहिता

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा कर दी है। इस बार 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना चार जून को कराने ऐलान किया है। इसके साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (#Chief Election Commissioner) अपने दोनों नवनियुक्त आयुक्तों (ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू) की मौजूदगी में विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा की सभी 543 सीटों के साथ साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश की विधानसभा (Vidhan Sabha Election) चुनावों एवं विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 26 रिक्त सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, इसमें 102 सीटों पर चुनाव (Election) होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में सात मई को 94 सीटों पर सांसदों का भाग्य मदपेटी में कैद होगा। वहीं चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे। पांचवां चरण 20 मई को, जिसमें 49 एवं छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में एक जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा (Loksabha) के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। बताते चलें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। पिछली बार लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।

फेक न्यूज पर कार्रवाई करेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है।’ साथ ही कहा कि मिसइंफॉर्मेशन यानी गलत सूचना के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेक न्यूज (Fake News) फैलानों वालों पर ऐक्शन होगा। आईटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सभी जिलों में लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। बकौल राजीव कुमार, चुनाव आयोग एक नई वेबसाइट जल्द ही लांच करने जा रहा है। इसमें मिथ बनाम रिएलिटी के बारे में बताया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में किस चरण में, कहां होगा मतदान

पहला चरण  :  19 अप्रैल (कुल आठ सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।

दूसरा चरण :  26 अप्रैल (आठ सीट) अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी।

तीसरा चरण : सात मई (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।

चौथा चरण : 13 मई (13 सीट) शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी।

पांचवां चरण : 20 मई (14 सीट) मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

छठा चरण : 25 मई (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

सातवां चरण : 1 जून (13 सीट) महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।

National

गलत तथ्य परोस कर कुंभ को विफल बताने की साजिश : स्वामी जीतेंद्रानंद

गंगा महासभा ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर उठाए सवालः सरस्वती बोर्ड के पास गंगा को लेकर यदि कोई आंकड़ा है तो वह सामने रखे भयादोहन कर केवल अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का खेल कर रहा है बोर्ड मां गंगा को लेकर वास्तव में बोर्ड के पास कोई योजना और चिंता नहीं आचार्य संजय […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
National

अजब गजब : कुंडली नहीं, खराब CIBIL SCORE देखकर तोड़ दी शादी

मुरतिजापुर। आज के इस आधुनिक दौर में समाज में बहुत कुछ बदल रहा है। और बड़ी तेजी से बदलाव की ओर अग्रसर भी है। अगर हम बात शादी विवाह की करें ,तो इस क्षेत्र में बहुत बदलाव हुए है। अब कुंडली मिलान के अलावा लड़की लड़के की हेल्थ रिपोर्ट भी देखी जा रही है। यही […]

Read More