कियारा आडवाणी को पसंद आयी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा बेहद पसंद आयी है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर ने किया है।’योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है। यह एक एक्शन फिल्म है। फिल्म योद्धा आज रिलीज हो गयी है।

कियारा आडवाणी को फिल्म योद्धा बेहद पसंद आयी है। कियारा ने फिल्म योद्धा के एक सीन से सिद्धार्थ की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ कियारा ने लिखा,सिद्धार्थ आपने हम सबको गर्व महसूस कराया है। आप बेस्ट हैं। उन्होंने लिखा,इस जॉनर में सबसे बढ़िया में से एक। सागर और पुष्कर, भरोसा नहीं हो रहा है कि यह आपका पहला है।कियारा ने दिशा पाटनी और राशि खन्ना के लिए लिखा, इन दो महिला योद्धाओं से सावधान रहिए। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, प्रशंसा स्वीकार करें। (वार्ता)

Entertainment

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज़

मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। इस फिल्म में शाहिद […]

Read More
Entertainment

अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा: शिवम खजूरिया

मुंबई। स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा कि इस शो में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। शिवम खजुरिया ने कहा, शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है, उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम […]

Read More
Entertainment

भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी 2025: विविधता और कला का भव्य प्रदर्शन

शाश्वत तिवारी फ्रैंकफर्ट। बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास ने टैगोर सेंटर के सहयोग से जर्मनी में भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया। इस संस्करण में 10 से अधिक भाषाओं में 20 से ज्यादा फिल्मों की 40 स्क्रीनिंग रखी गई, जिसने फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग, म्यूनिख और बर्लिन सहित कई शहरों में दर्शकों को आकर्षित किया। बर्लिन में गाला […]

Read More