
लखनऊ। कस्टम और CGST के तहत सीतापुर में तैनात इंस्पेक्टर अभिजात श्रीवास्तव को लखनऊ डिवीज़न ने नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया है। विभाग ने अभिजात पर गणतंत्र दिवस समेत कई मौक़ों पर तिरंगे के अपमान और अधिकारियों से बदसलूकी की शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
CGST और सेंट्रल एक्साइज़ लखनऊ डिवीज़न के मुताबिक इंस्पेक्टर अभिजात श्रीवास्तव पॉच जांचों में दोषी पाया गया। मुंबई और सीतापुर में रहते हुए उसने सरकारी सेवाओं के विरुद्ध काम किया। उसकी बर्ख़ास्तगी तत्काल रूप से प्रभावी हो चुकी है।