
कोलकाता। बहती नदी के नीचे देश की पहली सुरंग से होकर गुजरने वाली मेट्रो ट्रेन बुधवार से कोलकाता वासियों के जीवन को आसान बनाने के साथ ही देश भर के सैलानियों के लिए एक अनोखा आकर्षण बन जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कोलकाता मेट्रो की हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड मेट्रो खंड, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड (जोका-एस्पलेनैड लाइन का हिस्सा) परियोजना का लोकार्पण करेंगे और इस तरह से देश के बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं में एक नया सितारा जगमगाने लगेगा।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड मेट्रो खंड में भारत की किसी भी बड़ी एवं तीव्र प्रवाह वाली नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है। हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। (BNE)