23 सीटों पर सपा-BJP के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला                                                                                                                                                                                                                                                                   

लखनऊ। BJP ने शनिवार की रात 195 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। यूपी की भी 51 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। लखनऊ में राजनाथ सिंह और सपा के रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी। मोहनलाल गंज सीट से BJP के कौशल किशोर और सपा के आरके चौधरी आमने-सामने होंगे। प्रदेश में 23 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर BJP और सपा दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बस्ती में एक बार फिर मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी और राम प्रसाद चौधरी आमने-सामने होंगे। पिछली बार हरीश द्विवेदी BJP के ही टिकट पर जीते थे, जबकि बस्ती सीट सपा-बसपा गठबंधन के तहत बसपा के खाते में गई थी। बसपा ने राम प्रसाद चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि इस बार उन्हें सपा ने टिकट दिया है। लखनऊ में BJP प्रत्याशी राजनाथ सिंह और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी। मोहनलालगंज में BJP प्रत्याशी कौशल किशोर का मुकाबला सपा के आरके चौधरी से होगा।

सपा अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसमें से संभल सीट के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो चुका है, जबकि वाराणसी सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने के कारण सपा ने वहां से अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को वापस ले लिया है। इस तरह से सपा के आधिकारिक तौर पर 29 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें से 23 सीटों पर शनिवार को BJP ने भी प्रत्याशी उतारकर राजनीतिक जंग की स्तिथि पूरी तरह से साफ कर दी कि कहां से कौन आमने-सामने होगा।

इन 23 सीटों पर सपा-BJP में टक्कर

कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व चंदौली। मुजफ्फरनगर में पिछले लोकसभा चुनाव में BJP के डॉ. संजीव बालियान का मुकाबला रालोद के अजित सिंह से हुआ था। इस बार रालोद के एनडीए के साथ आ जाने से पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी डॉ. संजीव बालियान का प्रचार करते हुए दिखेंगे। जबकि, बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से होगा।

उन्नाव में साक्षी महाराज के सामने अनु टंडन

एटा में पूर्व CM कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह (राजू भैया) का मुकाबला पिछली बार सपा के देवेंद्र यादव से हुआ था, लेकिन इस बार सपा ने अपनी रणनीति बदलते हुए वहां यादव जाति का प्रत्याशी देने के बजाय देवेश शाक्य को उतारा है। उन्नाव में सपा ने इस बार अनु टंडन को टिकट दिया है, जो पिछली बार कांग्रेस की प्रत्याशी थीं। इस तरह से अनु टंडन BJP प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज के मुकाबले में होंगी। फैजाबाद सीट पर BJP के लल्लू सिंह का पिछली बार सपा के आनंद सेन यादव से मुकाबला हुआ था, जबकि इस बार पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को सपा ने यहां से टिकट दिया है। गोंडा में BJP प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह के मुकाबले पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा सपा प्रत्याशी के रूप में होंगी। फर्रुखाबाद में BJP के मुकेश राजपूत के सामने इस बार सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य होंगे। आजमगढ़ में BJP प्रत्याशी व सांसद दिनेश लाल निरहुआ का मुकाबला सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव से हो सकता है। हालांकि, सपा ने अभी तक आधिकारिक रूप से अखिलेश के नाम की घोषणा नहीं की है।

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More