सिकंदराबाद में देसी धरती पर होगी विदेशी सुविधाओं की अनुभूति : जैन

सिकंदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को वैश्विक स्तर का जंक्शन बनाने के लिए इसके उन्नयन का काम जोर-शोर से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को देसी भूमि पर विदेशी सुविधाओं की अनुभूति होगी। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DMR) भारतेश कुमार जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद स्टेशन का बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है और इसे वैश्विक स्तर का जंक्शन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया, तमाम चुनौतियों के बावजूद इस जंक्शन के उन्नयन का काम जोर-शोर से चल रहा है। सिंकदराबाद रेल मंडल में तीन जंक्शनों का बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है, जिसमें सिकंदराबाद के अलावा तेलंगाना में हैदराबाद और लिंगामपल्ली जंक्शन शामिल है। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद रेल मंडल में 20 जंक्शनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को 2000 से अधिक रेल परियोनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करने जा रहे हैं। इनमें से 25 परियोजनाएं सिर्फ सिकंदराबाद रेल मंडल की हैं। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद रेल मंडल में जिन जंक्शनों का बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है, उन पर आम तौर पर पांच सौ लेकर छह सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की लागत से शुरुआती दौर में पुनर्विकास किया जा रहा है। जैन ने बताया कि सिंकदराबाद रेल मंडल में जिन 20 जंक्शनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, उनमें बेगमपेट, विकाराबाद, हाफिजपेट, हाई टेक सिटी, जहीराबाद, पार्लि वैजनाथ, बिदर, तंदुर, भद्राचलम रोड खम्मम, महबूबाबाद, वरांगल, मधीरा, मनचिर्याल, रमागुंडम,रामगुंडा, पेदापल्ली, करीम नगर,काजीपेट, जनगांव और यदाद्री रेलवे जंक्शन शामिल हैं।

रेल मंत्रालय के मुताबिक मोदी 26 फरवरी को विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 41,000 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा लोकार्पण करेंगे। आसफ जाही राजवंश के निजाम निजी मीर अकबर अली खान सिकंदर (आसफ जाह तृतीय) के नाम पर बसायी गयी इस नगरी के रेलवे जंक्शन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस जंक्शन की नयी इमारत के बाद लोगों को ऐसी अनुभूति होगी, जैसे वे हवाई अड्डा पर आ गये हों। यहां फुड प्लाजा, बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त जगह, यात्रियों के विश्राम और मनोरंजन सहित तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। सिकंदराबाद रेलवे जंक्शन को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जा रहा है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से इस जंक्शन को जोड़ने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इस स्टेशन को मेट्रो दो ओर से जोड़ती है। इस स्टेशन की नयी इमारत में गाड़ियों की पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। यात्रियों को छोड़ कर तत्काल निकल जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है तथा कुछ समय के लिए गाड़ियों को खड़ा करने के लिए अगल भूमिगत व्यवस्था की जा रही है। (वार्ता)

National

नारायण सेवा संस्थान का लखनऊ में विशाल निशुल्क नारायण लिम्ब शिविर 28 को

एक ऐसी संस्था जो, चलने का दम खो चुके लोगों को चलाने का करती है काम दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ा कार्य कर रही नारायण सेवा संस्थान लखनऊ। उदयपुर राजस्थान का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन […]

Read More
National

‘नीट-यूजी परीक्षा नहीं होगी दोबारा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली।  नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे समक्ष प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित रूप से लीक होने का कोई […]

Read More
National

भारत का भाल उन्नत: देश के लाल डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा ने किया सम्मानित

नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ मारवाह कायम कर चुके हैं नौ विश्व रिकॉर्ड  चार हजार से ज्यादा TV कार्यक्रम और पांच हजार प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में निभा चुके हैं भूमिका  नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित एक यादगार एवं भव्य समारोह में भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक राजदूत डॉ. संदीप मारवाह […]

Read More