BSP सांसद रितेश पांडे BJP में शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद रितेश पांडे रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अन्य नेताओं की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर संसदीय सीट से सांसद पांडे ने रविवार को BSP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

BJP में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं और इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए BJP में शामिल हुए हैं। दिन की शुरुआत में, पांडे ने एक्स पर अपना इस्तीफा पत्र साझा किया, जो उन्होंने BSP प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भेजा है। पत्र में उन्हें लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया गया है।

उन्होंने पत्र में कहा कि BSP के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करते ही मुझे आपका मार्गदर्शन मिला। जब मैंने सत्ता के गलियारों में चलना सीखा तो पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मेरा साथ दिया। उल्लेखनीय है कि आम चुनाव में अपने BJP प्रतिद्वंद्वी मुकुट बिहारी को हराने के बाद पांडे 2019 से अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जून 2017 से मई 2019 के बीच जलालपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More