आस पास के क्रय केंद्रों से पीछे है कलुआपुर क्रय केंद्र विरोध का भुगतना पड़ रहा खामियाजा

  • लोडिंग अनलोडिंग के विरोध पर शुक्रवार को मिल ने निल करवा दी थी इन्डेन्ट

आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी। ऐरा मिल के क्रय केंद्र कलुआपुर में लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर हो रही किसानों से वसूली का विरोध किसानों को भारी पड़ता जा रहा है। मिल प्रबंधन व समिति ने विरोध के बाद क्रय केंद्र की आगामी तिथियों के सप्लाई टिकट ही काटना बंद कर दिया। मामले में डीसीओ से शिकायत किए जाने के बाद समिति ने पर्चियां तो जारी कर दी फिर भी आस पास के अन्य क्रय केंद्रों से कलुआपुर क्रय केंद्र पीछे है। आगामी तौल तिथि की पर्ची न जारी होने से किसान सब कुछ सहकर अपना शोषण करवाने को मजबूर हैं।

धौरहरा क्षेत्र की एकलौती चीनी मिल गोविन्द शुगर मिल के क्रय केंद्रों पर लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर किसानों से बैलगाड़ी का 150 रुपए व ट्राली का 250 रुपए वसूला जा रहा था। हो रही वसूली का किसानों द्वारा विरोध किए जाने व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद मिल प्रबंधन व समिति के कर्मचारियों ने किसानों का विरोध बन्द करने की नियत से बीते शुक्रवार को कलुआपुर क्रय की आगामी तिथियों के सप्लाई टिकट ही नहीं जारी किए। मामले की जानकारी होने पर किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह से मामले की शिकायत की शिकायत के बाद मिल प्रबंधन व समिति ने शनिवार को क्रय केंद्र कलुआपुर के किसानों की पर्चियां तो जारी कर दी फिर भी क्रय केंद्र के किसानों को आस पास के किसानों से पीछे रखा गया है।

आपको बता दें कि कलुआपुर के पड़ोसी क्रय केंद्र सिसैया के किसानों को सात वें पक्ष के दसवें कालम तक पर्चियां जारी की गई है, कबिरहा क्रय केंद्र के किसानों को 7 वें पक्ष के नवें कालम की पर्चियां जारी की गई है। चकलाखीपुर तृतीय के किसानों को 7 वें पक्ष के दसवें कालम की पर्चियां जारी की गई है वहीं लौकाही क्रय केंद्र पर 7 वें पक्ष के दसवें कालम की पर्चियां जारी कर दी गई है जबकि कलुआपुर क्रय केंद्र के किसानों द्वारा विरोध किए जाने के बाद नाराज मिल प्रबंधन व समिति ने शुक्रवार को इन्डेन्ट ही निल कर दी। जिला गन्ना अधिकारी से शिकायत के बाद पर्चियां तो जारी कर दी गई फिर भी कलुआपुर क्रय केंद्र को आस पास के क्रय केंद्र से पीछे रखा गया है जिससे मजबूर हो किसान लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर बैलगाड़ी का 150 रुपए व ट्राली का 250 रुपए देकर अपना शोषण करवाने को मजबूर हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी जानबूझ कर अन्जान बने हुए हैं।

Uncategorized Uttar Pradesh

गाजियाबाद जेल से हटाए गए जेलर व डिप्टी जेलर

नियमों को दरकिनार कर सुविधाएं देने के आरोप में हुई कार्यवाही कुछ माह पहले ही लखनऊ से गाजियाबाद स्थानांतरित किए गए थे जेलर केके दीक्षित को जौनपुर और आलोक शुक्ला विशेष ड्यूटी पर भेजा गया गाजियाबाद लखनऊ। ऊंची पहुंच और जुगाड़ के बल पर अचानक लखनऊ जेल से गाजियाबाद जेल पहुंचे जेलर को मंगलवार को […]

Read More
Uttar Pradesh

अमेठी में लगे ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है’के नारे

संजय सक्सेना,लखनऊ उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवादित नारे लगने से अमेठी का माहौल गर्म आ गया है.मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है. जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन […]

Read More
Uttar Pradesh

…और अब मायावती की हरियाणा में भाई-भतीजे को आजमाने की तैयारी

अजय कुमार, लखनऊ मायावती अपने सबसे बड़े ‘घर’ उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी हार के पश्चात बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बहुत कुछ बदल दिया है. लगता है डोर अब ‘बैक डोर’ से पार्टी की कमान संभालेंगी और उनके भाई आनंद कुमार और भतीजा आनंद आकाश फ्रंट में आकर बहन मायावती के सियासी अरमानों […]

Read More