इमरजेंसी रिस्पांस बोट पानी में पहुंचाएगी तीर्थयात्रियों को मदद

  • मौनी अमावस्या पर यूपी-112 की पहल
  • थल के साथ जल में भी मदद के लिए तैयार है यूपी 112
  • मोबाइल डाटा टर्मिनल से लैस हैं इमरजेंसी रिस्पांस बोट
  • 200 से अधिक PRV कर्मी सहायता व सुरक्षा के लिए तैनात
  • मेला क्षेत्र में स्टाल लगाकर यूपी 112 तीर्थयात्रियों को कर रहा है जागरूक
  • मुख्यालय से ADG- यूपी 112 लगातार कर रही हैं निगरानी

लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग और मौनी अमावस्या का स्नान, जिसमे देश विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों का आना शुरू है। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए यूपी-112 प्रयागराज पुलिस के साथ लगातार कार्य कर रही है। इस वर्ष तकनीकी सेवाओं को बढ़ाते हुए यूपी-112  न सिर्फ जमींन पर नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है बल्कि जल की धारा में भी इमरजेंसी रिस्पांस बोट के साथ तैयार है।

मोबाइल डाटा टर्मिनल से लैस हैं बोट

तीर्थयात्रियों को स्नान के दौरान नदी की धारा में सहायता पहुँचाने के लिए यूपी-112 पुलिस रेस्पोंस वह्किल (PRV) की तर्ज पर पहली बार इमरजेंसी रिस्पांस बोट का सहारा लिया है। ये बोट मोबाइल डाटा टर्मिनल (MDT) से लैस हैं। बोट की MDT को यूपी-112 के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है, ताकि आपात स्थिति में कोई भी सूचना तत्काल बोट तक भेजी जा सके। इसके अतिरिक्त तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज में तीन इन्फोर्मेशन सेंटर भी बनाए गए है। जहाँ यात्रियों को मेला क्षेत्र से जुडी सभी जानकारियां और आपात सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है।

यूपी-112 कर्मियों को दिया गया है विशेष प्रशिक्षण

माघ मेलर में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए प्रदेश भर से 200 से अधिक PRV कर्मियों और 45 PRV को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र की सुरक्षा और नागरिकों से बेहतर व्यवहार करने के लिए PRV कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए मेला क्षेत्र में यूपी-112 का स्टाल भी लगाया गया है, जहाँ नागरिकों को यूपी-112 की विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।

यूपी-112 माघ मेले में प्रयागराज पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि देश-विदेश से आने वाले नागरिक उत्तर प्रदेश के अच्छे अनुभव के साथ वापस जाएं।

नीरा रावत, ADG : यूपी 112

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More