- सम्मानित करने से पहले अनेक परेशानियां गिनाई
- अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का दिया अस्वासन
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। व्यापारियों द्वारा आयोजित होने वाले सामाजिक सांस्कृतिक रैली प्राण प्रतिष्ठा आदि सभी कार्यक्रमों मे अपना अमूल्य सहयोग देने वाले टै्फिक पुलिस, नगर निगम, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित किया गया । उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से एक व्यापारी बैठक पुलिस प्रशासन नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल्स पर रविवार को रखी गई। जिसमें व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। नगर निगम व टै्फिक पुलिस से जाम की समस्या व पुलिस प्रशासन से शान्ति व्यवस्था व्यापारिक सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना व उसे हर संभव दूर करने का अस्वासन दिया।
उक्त अवसर पर थाना पीजीआई से इंस्पेक्टर अमित शाह, नगर निगम जोन 8 से जोनल अधिकारी ओमप्रकाश सोनी, एल्डिको चौकी इंचार्ज जमानत अब्बास, साउथ सिटी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार वर्मा,का0 राहुल सिंह,कल्ली चौकी इंचार्ज असित कुमार यादव, वृंदावन चौकी इंचार्ज विकास कुमार तिवारी, ट्रैफिक पुलिस से सब इंस्पेक्टर नीतीश शुक्ला रहे। व्यापारियों ने आए हुए अतिथियों का शाल और मोमेंटोस देकर स्वागत सम्मान किया।
जिसमें उतरेठिया व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता, समाजसेबी ताराचंद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह, उपाध्यक्ष मेहताब, मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा, महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा, सचिव दीपक सैनी, संगठन मंत्री मोहम्मद समीर एवं गणेश गुप्ता बांग्ला बाजार प्रभारी सनत गुप्ता ,जेपी पान्डेय एडीटर रक्षा मंत्रालय सहित बडी संख्या मे व्यापारी गण आदि मौजूद रहे ।