झारखंड के CM के बाद इस राज्य के मुख्यमंत्री पर भी ED की तिरछी नज़र

नई  दिल्ली । राजधानी  दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली CM केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने पांचवां समन भेजा है। ED ने दिल्ली अबकारी नीति मामले में उन्हें दो फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी ने 21 ED ने पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया था। लेकिन पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।

दिसंबर में दूसरी बार समन

बता दें कि ED ने दो नवंबर को शराब घोटाले में CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मु्ख्यमंत्री ने ये कहते हुए जांच में शामिल होने से मना कर दिया था कि उन्हें पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए यात्रा करनी है। इसके बाद जांच एजेंसी ने चौथा समन जारी करते हुए उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन इस बार वो विपासना में रहने के कारण अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी।

100 करोड़ की बात आई सामने

सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि चार्जशीट जांच में एजेंसी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी उन मुख्य लाभार्थियों में से एक थी जिसे रिश्वत के रूप शराब कार्टेल से 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। बताया गया है कि शराब नीति से जुड़े नियमों में कथित तौर पर बदलाव भी किया गया था। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के मुकदमे को छह महीने के भीतर पूरा करने का वादा किया है।

Delhi

आयुष्मान भारत: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-दिल्ली सरकार के बीच करार करने के हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करने का दिल्ली सरकार को निर्देश देने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह […]

Read More
Delhi

सरकार लोगों की सुरक्षा करने में विफल : केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देश में लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जब सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं तो एक आम आदमी की सुरक्षा की बात […]

Read More
Delhi

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व IAS प्रशिक्षु पूजा खेडकर को दी अंतरिम राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा (2022) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के आरक्षण लाभ के लिए धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने की आरोपी महाराष्ट्र कैडर की प्रशिक्षु बर्खास्त अधिकारी पूजा खेडकर को बुधवार को राहत देते हुए इस मामले में अगले आदेश तक किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से […]

Read More