जेलर साहब का जलवा

  • मानकों को दर किनार कर धारण कर रखी वर्दी

लखनऊ। यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं। यह प्रदेश के कारागार विभाग के जेलर की है। जेलर साहब को यह जानकारी तक नहीं है कि वर्दी किस तरह से पहनी जाती है। तस्वीर पर गौर करें तो जेलर साहब ने जो कैप लगाई हुई है। इस कैप को लगाने का अभी उन्हें अधिकार ही नहीं प्राप्त है। जेलर साहब के सर पर जो कैप चमक रही है। इस कैप को लगाने का अधिकार कारागार विभाग के सिर्फ अधीक्षक को है।

यही नहीं जेलर साहब के कंधो पर जो स्टार लगे हुए है। उन्हे ध्यान से देखिए। जेलर साहब ने जो स्टार लगा रखे है। ऐसे स्टार लगाने का अधिकार सिर्फ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ही प्राप्त है। जेलर साहब ने आम जनमानस में रुतबा बढ़ाने और जलवा दिखाने के लिए सारे नियम और कानून को ताख पर रख दिया है। वर्दी के दम पर दमखम दिखाने वाले जेलर साहब को शायद यह जानकारी तक नहीं है कि वर्दी में छेड़छाड़ करना उन्हें महंगा भी पड़ सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल मैनुअल के प्रस्तर 1211 एवं ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 की धारा 6 में वर्दी में छेड़छाड़ खुला उल्लंघन है। विभागीय जानकारों की माने तो जेलर साहब को सुर्खियों में बने रहने का खुमार है। यही वजह है कि वह किसी न किसी हरकत से सुर्खियों बटोरने में जुटे हुए है।

प्रोन्नत के लिए एक ही दिन में खत्म हुई दो चार्जशीट

यह वही जेलर साहब है। जिनकी तैनाती के दौरान बलिया जेल में लूटपाट और आगजनी की बड़ी घटना हुई थी। उस समय यह डिप्टी जेलर के पद पर तैनात थे, जेलर का अतिरिक्त प्रभार भी इन्ही के पास था। घटना के बाद इन्हें दो आरोप पत्र दिए गए। कार्यवाही करने के बजाए इन्हे बलिया से हटाकर मिर्जापुर भेज दिया गया। कुछ दिन बाद ही इन्हे इटावा में तैनात कर दिया गया। इटावा में तैनाती के दौरान एक ही दिन में दोनों आरोप पत्र समाप्त कर इन्हें जेलर पद पर प्रोन्नत कर बागपत जेल पर तैनात कर दिया गया। बताया गया है कि इनकी शासन और मुख्यालय में अच्छी पकड़ होने से एक ही दिन में दोनों चार्जशीट खत्म कर दी गई।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More