विद्यांत में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह

लखनऊ। आज विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ में प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्मरणीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो राजीव शुक्ला ने की। विद्यांत एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक शिवाशीष घोष ने अपने संबोधन में, नेताजी की लखनऊ यात्रा के बारे में जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने विद्यांत कॉलेज सहित बंगाली क्लब का दौरा किया। रामकृष्ण स्वामी मठ, लखनऊ के मुख्य अतिथि स्वामी मुक्ताननदजी ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और छात्रों को नेताजी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो.ब्रजेश श्रीवास्तव ने नेताजी की विरासत की समझ को गहराई से जोड़ते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उनकी अदम्य भावना और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर जोर दिया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बिरजेंद्र पांडे ने नेताजी के जीवन के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की।

मानव आधार सेवा समिति के संस्थापक पीके घोष ने नेताजी के सिद्धांतों और कार्यों के बीच संबंध स्थापित किया और विचार किया कि यदि नेता जी आज उपस्थित होते तो क्या करते। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में नेताजी के जीवन का विवरण देने वाली पुस्तकों की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिससे छात्रों को इस महान शख्सियत की प्रेरक यात्रा के बारे में गहराई से जानने का मौका मिला। इस कार्यक्रम के संयोजक ध्रुव त्रिपाठी थे, जिसमें डॉ. मो. शहादत हुसैन और डॉ. भूपेन्द्र सचान सह-संयोजक थे। मंच पर कार्यक्रम का निर्बाध प्रवाह प्रो.रमेश यादव द्वारा सुनिश्चित किया गया।

समारोह में एपी सेन कॉलेज, लखनऊ से उशोषी घोष, पंकज भट्टाचार्य (सचिव, विद्यांत एजुकेशनल ट्रस्ट), अविक भट्टाचार्य, प्रो संजय तिवारी (डीएवी पीजी कॉलेज), डॉ मंजुल त्रिवेदी (बीएसएनवी पीजी कॉलेज),  और प्रो. शांति राय (अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज) आदि सहित सम्मानित अतिथि शामिल हुए। कॉलेज के शिक्षकों, कार्यालय कर्मचारियों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को समृद्ध बनाया। कार्यक्रम का समापन डॉ. मो. शहादत हुसैन द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें सभी योगदानकर्ताओं और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह उत्सव नेताजी की स्थायी विरासत और भारत के इतिहास को आकार देने में उनकी भूमिका के प्रति एक सार्थक श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More