दूसरे सुपर ओवर में भारत अफगानिस्तान को हराकर सीरीज जीत

बेंगलुरु। गुलबदीन नईब के नाबाद 55 रनों की पारी रहमानउल्लाह गुरबाज 50 रन और कप्तान इब्राहिम जदरान 50 रनों की अर्धशतकीय पारी रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर रही भारी और अफगानिस्ता ने आज यहां खेले गये तीसरे T-20 मैच में 212 बनाकर रोमांचक मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में दोनों टीमों की ओर एक-एक विकेट पर 16-16 रन बनाये गये और यह भी टाई रहा। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर T-20 श्रृंखला 3-0 से जीत ली।

213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट के लिय 93 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। गुरबाज ने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 50 रन बनाये। वहीं जदरान ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। मोहम्मद नबी 32 रन और करीम जनत दो रन नजीबउल्लाह जदरान पांच रन और अज़मतउल्लाह उमरजई शून्य पर आउट हुये। गुलबदीन नईब ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और शराफउद्दीन अशरफ पांच रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 212 बनाकर मुकाबला टाई करा दिया।

भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिये। आवेश खान और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा लौटे फार्म में लौटते हुए नाबाद 121 रनों की शतकीय और रिंकू सिंह की 57 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे T-20 मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। यशस्वी जायसवाल चार रन, विराट कोहली शून्य, शिवम दुबे एक रन और संजू सैमसन शून्य पर पवेलिय लौट गये।

ऐसी परिस्थिति में अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा ने ना केवल रिंकू सिंह के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट लिये तूफानी अंदाज में रिकार्ड 190 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 69 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाये। वहीं रिंकू सिंह ने दो चौके और छह छक्कों की मदद से 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 212 का विशाल स्कोर खड़ा किया है और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाने है। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने तीन विकेट लिये। अजमतउल्लाह उमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया। (वार्ता)

Sports

आने वाले दिनों में यूपी खेल और खेल उद्यम का हब बनेगाः डॉ. अग्निहोत्री

नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व, राज्य सूचना आयुक्त ने किया उद्घाटन खेल जगत समृद्ध हुआ तो आने वाली पीढ़ी हो जाएगी मजबूतः डॉ. दिलीप नया लुक संवाददाता लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों पर ध्यान दे रही है। खेल उद्यमों पर भी नजर है। आने वाले दिनों में यूपी खेल एवं खेल उद्मम का […]

Read More
Sports

राजनीति के ‘खिलाड़ी’- विनेश फोगाट के पहले भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं कारनामा, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…

इस बार हरियाणा चुनाव मेॆं तीन खिलाड़ियों ने आजमाया था भाग्य तीन में से दो को मिली करारी हार, पहलवान विनेश का दांव चला सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ खेल और राजनीति का सम्बंध बड़ा गहरा होता है या यूं कहें कि चोली-दामन का साथ होता है तो बड़ी बात नहीं होगी। यह इसलिए कि खेल में […]

Read More
Sports

लोकल ब्वॉय अश्विन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश पर पहले दिन भारत भारी

134 रन के स्कोर पर छह विकेट चटका चुका बांग्लादेश 339 तक परेशान भारत के दो स्पिनर अभी भी क्रीज पर मौजूद, बांग्लादेश को छूटा पसीना चेन्नई। छह शानदार बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के बूते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने यह नहीं सोचा होगा कि एक समय महज़ 34 रन के […]

Read More