नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम जन्म भूमि मंदिर में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर केन्द्र सरकार के कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के गुरुवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय और केन्द्र सरकार के उपक्रम पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेंगे।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सूचना सभी संबद्ध विभागों और कार्यालयों को प्रेषित कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के 2019 के निर्णय के अनुसार एक गैर सरकारी न्यास द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वहां मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नयी मूर्ति गुरुवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ स्थापित की गयी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मंगलवार को की जायेगी।(वार्ता)