
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज मंगलवार की दोपहर को विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी सोनौली नगर पंचायत स्थित कुनसेरवा में माता चंचाई देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के अन्दर स्वयं झाड़ू और पोछा लगाकर साफ-सफाई कर पूजा अर्चना किया।
इसके उपरांत आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर नगर पंचायत क्षेत्र के निराश्रित महिलाओं मे कंबल और साल भी वितरित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं से विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने उनका हाल चाल पूछते हुए उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इस कड़ाके की ठंड में विधायक और अध्यक्ष के हाथ कंबल प्रकार महिलाएं काफी प्रसन्न दिखी और सभी ने आशीष दिया।