झारखण्ड के तीन लोगों की बिहार में हत्या

  • बुज़ुर्ग की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पीटकर मार डाला,
  • एक की हालत गंभीर,

नया लुक ब्यूरो

रांची/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास आज सोमवार (15 जनवरी)  को मामूली बात पर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई, जबकि तीन लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि कार खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड़ पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार एवं कार में बैठे लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि इस दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पिस्टल निकाल ली और दुकानदार पर गोली चला दी।

यह गोली वहीं दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय ग्रामीण को लग गई, जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी। मृत बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान महुली (नबीनगर, औरंगाबाद) गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग थे जो पलामू (झारखण्ड)जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के हैं। जिसमें मुजाहिद राइन, अरमान अंसारी व चमन मंसूरी की मौत हो गयी है। जबकि वकील अंसारी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है।

बुजुर्ग को गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए और कार में बैठे लोगों पर हमला कर दिया और उन्हें इतना पीटा कि दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक कार सवार की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे SDPO  मो.अमानुल्लाह खान व स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल और आस पास के गांवों पर पुलिस निगरानी कर रही है।

National

‘नीट-यूजी परीक्षा नहीं होगी दोबारा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली।  नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे समक्ष प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित रूप से लीक होने का कोई […]

Read More
National

भारत का भाल उन्नत: देश के लाल डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा ने किया सम्मानित

नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ मारवाह कायम कर चुके हैं नौ विश्व रिकॉर्ड  चार हजार से ज्यादा TV कार्यक्रम और पांच हजार प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में निभा चुके हैं भूमिका  नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित एक यादगार एवं भव्य समारोह में भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक राजदूत डॉ. संदीप मारवाह […]

Read More
National

भारत-मार्शल द्वीप गणराज्य के बीच समझौता, विकसित होंगी 4 परियोजनाएं

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को मार्शल द्वीप समूह में 4 सामुदायिक विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान एकजुटता और सहयोग का संदेश दिया। इन परियोजनाओं के तहत भारत मार्शल द्वीप गणराज्य में सामुदायिक खेल केंद्र, एयरपोर्ट टर्मिनल, सामुदायिक भवन का […]

Read More