- अस्पताल में हंगामा धरने पर बैठे परिजन
अजीत तिवारी
प्रतापगढ़ । प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साएं परिजन अस्पताल में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। वहीं अस्पताल संचालक व डाक्टर अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव की खुशबू 22, पत्नी सत्यम चौरसिया को परिजन गुरुवार शाम डिलीवर कराने जिला महिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया ।
परिजन शहर के प्राइवेट अस्पताल अमन में उसे भर्ती कराया जहां आपरेशन के बाद उसने एक बेटे जन्म दिया। शनिवार भोर में उसकी हालत गंभीर हो गई जहां डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।मौत की सूचना पर गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए लापरवाह डाक्टरों व अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतका की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी।पति सत्यम दिल्ली में पान की दुकान चलाता है सूचना पर वह घर आ रहा है।