घटतौली से जुड़े 19 प्रकरणों में 80 हजार का जुर्माना वसूला

  • डिब्बे के वजन के बराबर मिठाई न देने पर 10 दुकानों का चालान

नन्हे खान

देवरिया । जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर बांट-माप विभाग ने विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, बाँट-माप के उपकरणों की जांच की। विधिक माप विज्ञान अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज कंचनपुर में गन्ना क्रय केंद्र पर जांच की गई। इसके अतिरिक्त मुख्य बाजारों, धर्म कांटा, साप्ताहिक बाजारों में प्रयोग किये जा रहे बाँट माप उपकरणों की जांच की जा रही है। विधिक माप विज्ञान अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर माह में बाँट-माप विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 52 मामले पकड़े गए जिनमें से 19 में चालान कर 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। शेष प्रकरणों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता मिठाई की दुकानों पर डिब्बे के वजन के बराबर मिठाई की मांग जरूर करे। अकसर ऐसा देखने में आता है कि डिब्बे का वजन भी मिठाई के साथ जोड़ दिया जाता है। नवंबर माह में डिब्बे के वजन के बराबर मिठाई न देने पर 10 दुकानों का चालान किया गया है, जिनमें शारदा मिष्ठान भंडार बैतालपुर, गंगा गुप्ता मिष्ठान बैतालपुर, देवरिया स्थित छप्पन भोग स्वीट्स, माखन भोग स्वीट्स, सूरज बेकरी, राधे मिष्ठान, श्रीराम स्वीट्स व हनुमान मद्धेशिया शामिल है।

इसके अतिरिक्त दो बेकरी के विरुद्ध पैकेज्ड उत्पादों पर मूल्य एवं वजन का अंकन न होने, पांच सर्राफा व्यवसायियों, एक कोटेदार एवं एक धर्मकांटा के विरुद्ध असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक कांटा का प्रयोग करने पर चालान किया गया गया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बाँट माप मशीन का प्रयोग करने से पूर्व उसका पंजीकरण विभाग में कराना अनिवार्य है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों की कसौटी पर सही पाए जाने पर बाँट माप विभाग द्वारा मशीन के प्रयोग की अनुमति प्रदान की जाती है।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More