बलि के लिए तो नहीं चोरी किया गया था बच्चा

सुनील यादव

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा के एक निजी अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले से यह जान पड़ता है कि यहां बच्चा चोरों का गिरोह सक्रिय है तथा बच्चा चोरी कर उसे नेपाल के रास्ते जरूरतमंदों के हाथ बेचा जाता है। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा कस्बे के एक निजी अस्पताल में एक महिला के जन्में बच्चे को मृत बताकर उसे सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बे में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया गया। इस मामले में बढ़नी का हफीजुर्रहमान नामक एक कथित डाक्टर भी शामिल है। इस डाक्टर के बारे में बताया जाता है कि वह आयुष डिग्री धारी है लेकिन आपरेशन कर बच्चा भी पैदा करता है। पचपेड़वा के जिस अस्पताल से बच्चा चोरी कर बेचा गया उसका आपरेशन इसी डाक्टर ने किया था।

उधर जिस महिला को चकमा देकर उसके बच्चे की हेराफेरी की गई उसने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने लंबी जांच और सटीक मुखबिरी पर दो माह बाद नेपाल बॉर्डर के बढ़नी कस्बे में एक सभासद के घर से बच्चे को बरामद कर उसके असली मां के सिपुर्द कर दिया। निसार नामक जिस शख्स के घर से बच्चा बरामद हुआ है वह नगर पंचायत का सभासद भी है तथा नेपाल में कोई कारोबार करता है। इधर उसकी पत्नी के पास से बच्चे की बरामदगी के बाद से वह फरार है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के प्रयास में है। निसार चूंकि पहले से ही दो बच्चों एक बेटा, एक बेटी का बाप है इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि उसने बच्चे की चाह में ऐसा किया होगा।

ऐसे में अस्पताल से एक मां की कोख से उसके बच्चे के चोरी की यह घटना तमाम तरह के संदेह पैदा करती है। नेपाल में इस समय सड़क, पुल आदि की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नेपाल तंत्र मंत्र मानने वाला देश है। इधर नेपाल भूकंप की घटनाओं से भी गुजर रहा है,इसकी शांति के लिए वहां मानव बलि की संभावना भी है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि उक्त बच्चे की चोरी कहीं तंत्र मंत्र में इस्तेमाल के लिए तो नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है।
बलरामपुर जिले के एसपी केशव कुमार का कहना है कि उक्त मामले में आरोपी दो डाक्टरों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी निसार के नेपाल में छिपने की संभावना है। नेपाल पुलिस से सामंजस्य बैठा कर उसके भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही बच्चे के चोरी के असल उद्देश्य का पता चल पाएगा।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More