बात नही मानोगी तो दिन दहाड़े उठा ले जाऊंगा : सजायाफ्ता अपराधी

  • लडकी का मुकदमा दर्ज पर परिवार डरा सहमा 
  • दूर दराज की कौन कहे राजधानी मे भी मनचलों मे डर नही

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ। दूर दराज जनपदों को कौन कहे प्रदेश की राजधानी के नाक के नीचे थाना PGI क्षेत्र की 25वर्षीय लड़की जिसकी दो दिन पहले सगाई हुई है। मुकदमा लिखाया है कि पडोस का दीपक व उसका साला हमसे छेड़छाड़ करता है। जानसे मारने की धमकी देकर कहता है शादी नही होने दूंगा तुम्हें उठा ले जाऊंगा । लडकी के मुहल्ले का दीपक यादव क्रिमनल जो अभी जेलसे छूटकर आया है ने लड़की को उठा ले जाने की धमकी देकर फरवरी मे तै शादी को न होने देने का ऐलान करके PGI  पुलिस के अकबाल पर निसान लगाने का प्रयास किया है।

परिवार ने खुली धमकी मिलने पर लडकी को लेजाकर थाने पर रिपोर्ट तो लिखा दिया पर आरोपी पर कोई कार्यवाही हुई है पीड़ित परिवार को कोई जानकारी नही है। लड़की का परिवार मनचले व उसके अपराधी प्रवृत्ति के साथियों के डर से घर से बाहर बहुत कमही आ जा रहे हैं वहीं आरोपी खुलेआम धमकी देकर कहता है मै अभी जेलकाटकर आया हूं मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।

उक्त संबंध मे थाना PGI के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद तिवारी ने कहा मामला संज्ञान मे है मामले की जांच हो रही है आरोप सावित हुआ तो ऐसी कार्रवाई होगी कोई मनचला फिर किसी लड़की को परेशान नही करेगा। आरोपी को कानून के गिरफ्त मे लेने को पुलिस प्रयास कर रही है।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More