युवती पर एसिड अटैक के दो आरोपी मुठभेढ़ के बाद गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में युवती के ऊपर एसिड अटैक करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व कारतूस के साथ घटनाक्रम में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद किए है। वहीं एसिड अटैक से घायल युवती का गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में युवती के ऊपर एसिड अटैक करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है वहीं मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगी है जिसके बाद दोनों अभियुक्तों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व कारतूस के साथ घटनाक्रम में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुआ है। वहीं एसिड अटैक से घायल युवती का गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने मां के साथ बाजार से घर जा रही थी तभी स्कूटी सवार हमलवारों ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक मौके से फरार हो गए जिसके बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस समेत सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिलती है की घटनाक्रम में शामिल अभियुक्त कहीं भागने के फिराक में है जिसके बाद पुलिस भिटौली थाना क्षेत्र के भैसापुल के पास घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया वहीं मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।

जिसके बाद पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया अभियुक्त अनिल वर्मा जिसका पीड़ित युवती से अफेयर था और युवती के शादी तय होने के बाद साजिश के तहत अपने एक अन्य साथी राम चरन सहानी के साथ घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे कि 25 वर्षीय युवती की 10 दिनों बाद शादी होने वाली थी जिसका इलाज गोरखपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More
Uttar Pradesh

बागपत जेल प्रशासन ने आईजी जेल को किया गुमराह!

राशन कटौती का 10 कुंतल गेंहू कर दिया जेल के बाहर आईजी जेल के निरीक्षण से पूर्व जेल अधिकारियों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई मायने नहीं रह गया। जेल विभाग के अधिकारी विभाग के मुखिया के आंख में ही धूल झोंक रहे है। कैदियों […]

Read More