‘अवध फेस्टिवल’ की शान बनेंगे संगीत की दुनिया के दमकते सितारे

लखनऊ । इस वर्षांत के अवध फेस्टिवल की शान बॉलीवुड सिंगर शान, गदर-दो फेम संगीतकार मिठुन और सितारवादक संगीतकार  इमरान खान, गायिका माहिरी बोस के साथ ही गायिका प्रियंका बर्वे, अंतरा नन्दी, सृजनशील आइएएसस हरिओम और रंगनिर्देशक सुरेश शर्मा को नौशाद सम्मान से नवाजा जायेगा। हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से राजधानीवासियों के लिए गोमतीनगर विस्तार के होटल हिल्टन गार्डन में 30 नवम्बर को ‘अवध फेस्टिवल’ की इस संगीत भरी यादगार महफिल में प्रियंका, महारि, अंतरा और अनन्दिता नन्दी सुरों का जादू जगाएंगी।

संयोजक जफर नबी ने बताया कि इस वर्ष के नौशाद सम्मान को लेकर हुई बैठक में गायक शान, संगीतकार मिठुन, सितारवादक संगीतकार इमरान खान, गायिका माहिरी बोस, गायिका प्रियंका बर्वे, अंतरा नन्दी, IAS  हरिओम और रंगकर्मी सुरेश शर्मा को नौशाद सम्मान के लिए चुना गया। इससे पहले हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन विख्यात सरोद वादक अमजद अली खां, संतूरवादक शिवकुमार शर्मा, अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी, गायिका रेखा भारद्वाज, गायक सोनू निगम, गजलगो तलत अजीज और रेखा सूर्य जैसे विश्वविख्यात कलाकारों को आमंत्रित कर उनके कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित कर चुका है।

उन्होंने बताया कि माहिरी बोस का तआल्लुक घरानेदार हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के गुरु जयंत बोस से रहा है और माहिरी में गाने के संग ही गीत लिखने और संगीत रचने की भी प्रतिभा है। 17 वर्ष की उम्र से गाने वाली प्रियंका बर्वे पार्श्व गायिका होने के साथ मराठी अभिनेत्री भी हैं। मराठी फिल्म उद्योग में सक्रिय प्रियंका को फिरोज खान की फिल्म मुगल ए आजम के ब्राडवे रूपांतरण में अनारकली की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। अब तेइस वर्ष की हो रही अंतरा नन्दी ने 10 वर्ष की उम्र में 2009 में सारेगामापा से शुरुआत की थी। पद्मश्री राशिद खां से छोटी उम्र में गायिकी का हुनर सीखने वाली अंतरा कई टीवी शो और फिल्मों के लिए गा चुकी हैं। हरिओम एक प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ ही शायरी और गायकी के फन में माहिर हैं। लखनऊ से नाता रखने वाले उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के निदेशक सुरेश शर्मा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक रह चुके प्रख्यात रंगनिर्देशक हैं।

अवध की संस्कृति और गौरव को रेखांकित करने वाले अवध फेस्टिवल के सम्बंध में नबी ने बताया कि एसोसिएशन इससे ठीक पहले विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से पर्यावरण और पर्यटन पर स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है। एक बड़ा आयोजन महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती को समर्पित था, अब 30 नवम्बर को अवध फेस्टिवल का यह आयोजन होगा।

Entertainment

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मिला ग्रीनटेक CSR इंडिया अवार्ड

अदाणी फॉउंडेशन के सहयोग से पिछड़े इलाकों में बेहतर हो रही शिक्षा आदिवासियों के जीवन में सुखद बदलाव लाने की जारी है कोशिश लखनऊ। अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड नेचुरल रिसोर्सेज को वर्ष 2023 के ग्रीनटेक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान देश के विभिन्न राज्यों के पिछड़े और आदिवासी […]

Read More
Entertainment

यूपी फिल्म सिटी में होंगी समस्त सुविधाएं : ब्रजेश पाठक

लखनऊ । कलाकारों से मिलकर अच्छा लगता है, क्योंकि उन्होंने साधना करके कला को हासिल किया होता है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ऐसी फिल्म नगरी की स्थापना करने की दिशा में काम कर रही है, जहां कलाकारों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलें। ये बातें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की […]

Read More
Entertainment homeslider International

नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि […]

Read More