बाबर चमके,पाकिस्तान ने बनाये 282 रन

चेन्नई । बाबर आजम (74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (40) और इफ्तिखार अहमद (40) के बीच छठे विकेट के लिये 73 रन की उपयोगी साझीदारी की मदद से पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। मौजूदा विश्व कप में अब तक खराब फार्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज चल निकला। एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपॉक की पिच पर एक समय पाकिस्तान तीन विकेट 120 रन में गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आ गया था।

इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (8) के सस्ते में आउट होने के बाद सभी निगाहें बाबर पर टिकी थीं। इस मोड़ पर बाबर ने कप्तान के अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुये क्रीज पर अपने पांव जमाये और अफगान गेंदबाजों की ढीली गेंदों पर जम कर प्रहार किये मगर अभी टीम का स्कोर 163 रन पर पहुंचा था कि सउद शकील (25) के तौर पर पाक को चौथा झटका लगा। इस बीच एक छोर पर नजरें जमा चुके बाबर ने नये बल्लेबाज शादाब साथ पारी को आगे बढ़ाया और 40 ओवर के खेल में स्कोरबोर्ड पर 200 रन अंकित करा लिये। बाबर के फार्म में लौटने से पाकिस्तान ने राहत की सांस ली। उन्होने आज अपनी अर्धशतकीय पारी में 92 गेंद खेल कर चार चौके और एक छक्का लगाया।

बाबर की पारी से प्रेरित होकर शादाब ने बाद में इफ्तिखार के साथ आखिरी के दस ओवर में रन गति को तेज किया और दोनो बल्लेबाजों ने 45 गेंदों में 73 रन बटोर लिये। शादाब और इफ्तिखार पारी के आखिरी ओवर में नवीन उल हक का शिकार बने। इससे पहले पाकिस्तान की नायाब खोज अब्दुल्लाह शफीक (58) ने टीम की बेहतर शुरुआत देने के संकल्प को दोहराया हालांकि उनके जोड़ीदार इमाम उल हक (17) आज अपनी टीम के लिये कुछ खास योगदान नहीं दे सके। अफगानिस्तान के लिये नूर अहमद ने 49 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये जबकि नवीन उल हक को दो और मोहम्मद नवी एवं अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More