कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करें युवा : जिलाधिकारी

दस हजार से अधिक युवा करेंगे रोजगार मेले में प्रतिभाग : DM

नन्हे खान

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में आगामी 22 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित होने वाले कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले में जनपद के युवाओं की प्रतिभागिता बढाने के लिए की समीक्षा बैठक। बैठक में डीएम ने कहा कि वृहद रोजगार मेले में जनपद से न्यूनतम दस हजार युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। नेहरू युवा केन्द्र एवं युवक मंगल के स्वयंसेवकों, रोजगार सहायकों के माध्यम से युवाओं को रोजगार मेले के विषय में बताया जाये।

DM ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में  गोरखपुर में कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करेंगे। इस रोजगार मेले में 15 बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग कर 21 हजार से अधिक युवाओं को उसी दिन नौकरी का ऑफर लेटर देंगी। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी महाविद्यालय, पालिटेक्निक, ITI सहित समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया है। कि वे अपने-अपने कालेज से वृहद रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करे। CDO प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि इस मेले में ITI, कौशल विकास प्रशिक्षण, पालिटेक्निक, स्नातक, परास्नातक, इण्टरमीडिएट आदि समस्त इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपनी योग्यतानुसार कम्पनियों के साक्षात्कार में सम्मिलित होकर उसी दिन रोजगार प्राप्त कर सकते है। CDO ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले  युवाओं  को www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। युवा क्यूआर कोड स्कैन करके भी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रधानाचार्य राजकीय ITI शोभनाथ ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एमबीएम, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, ITI, पालिटेक्निक, इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजो के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर वे अपनी शैक्षिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता अनुसार निजी क्षेत्र के कंपनियों में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More