विश्व धूम्रपान निषेध दिवस: अवध की पहचान “रूमी” दरवाजा पर रैली का हुआ आयोजन

शाश्वत तिवारी

लखनऊ में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर धूम्रपान निषेध दिवस की 15वी वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाया गया। एक तरफ भारत सरकार स्वच्छता को लेकर लोगो को सहभागी बना रही है। तो वहीं लखनऊ में नेहरू युवा केन्द्र और वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साझा सहयोग से इस दिवस को स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य के साथ जोड़कर मनाया गया।

आपको बता दे कि 2अक्टूबर को हर साल विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसीक्रम में आज जनसहभागिता के लिए वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नेहरू युवा केन्द्र ने पुराने लखनऊ स्थित रूमी दरवाजा पर एक रैली का आयोजन किया। जिसमे तकरीबन 300 से ज़्यादा वोलेंटियर्स उपस्थित थे। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से विकास सिंह ने अपने वोलेंटियर्स के सहयोग से वहां उपस्थित लोगो को कोटपा नियमावली के बारे में बताया तो वहीं उनसे इस नियम में संशोधन हेतु सहयोग देने के लिए अपील भी किया।

वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन की तरफ से जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि अगर लोग धूम्रपान छोड़कर अनुशासित जीवन शैली को अपनाएंगे तो देश खुद ब खुद स्वच्छ हो जाएगा और स्वच्छ देश मे स्वस्थ काया के लोग ही शामिल होते है। कायर्क्रम के दौरान वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन और नेहरू युवा केन्द्र के वोलेंटियर्स ने आम जनमानस के साथ एक संवाद स्थापित कर कोटपा संशोधन पर बातचीत किया। जबकि लगभग 500 लोगो ने कोटपा नियमावली के हित में हस्ताक्षर किए।

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More