
बिल्हौर। तहसील बिल्हौर के नानामऊ जिला पंचायत क्षेत्र में रविवार को जिला पंचायत सदस्य गगन सिंह ठाकुर ने कई गांवों की सड़कों का पूजन कर शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। गगन ठाकुर ने ग्राम बावनझाला, इंदलापुर, सहजना, गुलजारपुरवा, नानामऊ, मोहिउद्दीनपुर, गौरी, बकोठी, कुटरा, नसिरापुर, लोधन पुरवा, दधिखा में सड़कों का शिलान्यास किया।
वहीं ग्राम ढाकापुरवा, कुशाहा एवं गोलियापुरवा में कंप्लीट हो चुकी सड़कों का उद्घाटन किया। इस मौके पर राहुल कटियार, शंकर राठौर, सत्यम कटियार, ऋषभ कटियार, डॉक्टर नागर, प्रधान विजय कटियार, अखिलेश कटियार, कृष्ण शर्मा, हिमांशु, सुरेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।