चहल और अर्शदीप को जगह नहीं मिलना समझ से परे: अख्तर

मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यजुवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह को विश्वकप के लिये चुनी गयी भारतीय टीम में जगह न देने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। स्टार स्पोर्ट्स पर ग्रेटेस्ट राइवलरी से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अख्तर ने कहा कि उन्होंने चहल को कैसे नहीं चुना यह मेरे से परे है और फिर, मुझे लगता है कि अर्शदीप को टीम में होना चाहिए क्योंकि दबाव में, जब आप पाकिस्तान जैसी किसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है लेकिन भारतीय टीम के साथ समस्या यह है कि जब वे 150 या 200 रन पर आउट हो जाते हैं तो गेंदबाजों को प्रदर्शन करना होगा। आप अपनी बैटिंग लाइन-अप को कब तक खींचेंगे। अगर पहले पांच बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके तो नंबर 7 या नंबर 8 क्या करेगा। मैं सचमुच मानता हूं कि आप एक गेंदबाज कम के साथ खेल रहे हैं।

उन्होने कहा कि  पाकिस्तान एक कम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है। हम भारत को 200 रन के अंदर आउट कर सकते थे। हमें बीच में अब्दुल रज्जाक जैसे किसी खिलाड़ी की कमी खल रही थी, जो सफलता दिला सकता था और हमें कुछ रन भी दे सकता था।  अख्तर ने कहा  कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम व्यवस्थित है क्योंकि अब आप सभी को चोटें लगी हैं। तीन या चार लोगों को बदल दिया गया है। आपकी टीम अस्थिर लगती है। हम अभी भी नहीं जानते कि चार मुख्य बल्लेबाज कौन हैं और नंबर पांच पर कौन बल्लेबाजी करेगा, क्या विराट नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करेंगे।

उन्होने कहा कि हार्दिक पंड्या एक बार फिर भारत के लिए अहम साबित हुए। अगर उनके ऑलराउंड प्रदर्शन पर नजर डालें तो आपको लगेगा कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने आशीष नेहरा के साथ मिलकर अपनी IPL टीम को इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया और जीत दिलाई और फिर अगले साल फिर फाइनल में पहुंचे। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में इन दोनों (आशीष नेहरा और पंड्या) का संयोजन भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More