गाजियाबाद जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट क्षेत्र स्थित तहसील परिसर में अधिवक्ता मनोज चौधरी की बुधवार को को गोली मारकर हत्या कर दी गई। तहसील परिसर में अचानक गोली चलने की खबर मिलते ही अन्य अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम वकीलों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित तहसील परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात उस समय हुई जब तहसील परिसर स्थित चेंबर में मोनू खाना खा रहे थे। बताया जा रही है कि गोविंदपुरम निवासी वकील मोनू के चैंबर में दो बदमाश घुसे और गोली मार दी। चैंबर में उनके अलावा तीन लोग और मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर कातिलों की तलाश में जुट गए हैं।