शनि देव के प्रिय इस पौधे के हैं अनगिनत फायदे, मां लक्ष्मी की कृपा से बदल जाते हैं दिन

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा

लखनऊ। ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें पूजनीय स्थान प्राप्त है। इन्हीं में से एक है शमी का पौधा। ये शनि देव और शिव जी दोनों का प्रिय है। इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस पौधे को लगाने के अनगिनत फायदों के बारे में। मान्यता है कि 45 दिन तक नियमित रूप से शाम के समय शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं। शमी का पौधा घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ लगाया जा सकता है। शाम के समय शमी के पौधे के पास दीपक जलाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसे सीधा गमले या जमीन पर भी लगाया जा सकता है।

ज्योतिषीयों का मानना है कि ये पौधा दैवीय और पवित्र होता है इसलिए इसे घर में लगाते समय साफ मिट्टी का प्रयोग करें। पौधे के आसपास सफाई रखें। इतना ही नहीं, शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर नहीं लगाया जाता। इसे छत पर घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। अगर दक्षिण दिशा में धूप न लगे, तो इसे पूर्व दिशा में भी रखा जा सकता है। शनि देव के साथ-साथ शिव जी को भी शमी का पौधा बेहद प्रिय है। इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दुख दूर होते हैं। इसे शनिवार के दिन घर पर लगाना शुभ माना गया है।

इसके अलावा दशहरे के दिन भी इस पौधे को लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही होती है, उन्हें घर में शमी का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है। इससे शनि के प्रभाव कम हो जाते हैं। शमी का पौधा शनिदेव को समर्पित है। कहते हैं कि घर में शमी का पौधा लगाने से घर में बरकत होती है और घर का वास्तु दोष दूर होता है। शमी का पौधा घर में लगाने से सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष अनुसार नियमित रूप से शमी की पूजा करने से विवाह संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।

Religion

यदि घर के अंदर ऐसे रखे जाएँगे गणेश जी तो घर में नहीं आएगी विघ्न, बाधा, दूर हो जाएँगे सभी कष्ट

घर में कैसे रखे गणेश की मूर्तिः वास्तु अनुसार करें गणपति की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि की चाह रखने वालों को सफेद रंग के विनायक की मूर्ति लाना चाहिए डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ गणपति को पुराणों में विघ्नकर्ता और हर्ता दोनों कहा गया है। ऐसे में गणेश जी की मूर्ति घर में है तो आपको […]

Read More
Religion

जीवन में रामत्व: केवल राम के आदर्शों को जीवन में शामिल करके आप बन सकते हैं सफल

राम का जीवन आम जनमानस के समक्ष ऐसे आदर्श के छाप, संदेश और उदाहरण से भरा हुआ है बच्चों को राम के जीवन से राम के आदर्शों से प्रेरणा दें जिससे वो भारतीय होने पर गर्व कर सकें ऋचा सिंह वर्तमान में युवा और बच्चों को राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि हमें […]

Read More
Religion

जन्म के महीने से भी जाना जा सकता है स्त्रियों का स्वभाव

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैसे स्त्रियों के बारे में भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता। कहां भी जाता है त्रिया चरित्र समझ पाना बहुत टेढ़ी खीर है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र केवल भविष्य को लेकर सजग नहीं करता। यह ऐसा विज्ञान है जो इंसान की प्रवृत्ति, प्रकृति और उसके स्वभाव को भी बयां कर देता है। […]

Read More