
- घर से बाहर खेत में ख़ून से लथपथ मिला शव
- 15 वर्ष से अपनी बहन के घर रह रहा था सुन्दर
- निगोहां क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । पुलिस अफसर भले ही शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में चाक-चौबंद होने का दावा कर रहे हों, लेकिन कड़वा सच है कि अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जब चाहा और जहां चाहा संगीन घटनाओं को अंजाम देकर फुर्र हो गए और पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा ठोकती रही। गौतमपल्ली क्षेत्र में हुई सनसनीखेज मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि निगोहां थानाक्षेत्र के पुरहिया गांव बदमाशों ने एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर सनसनी फैला दी। शनिवार सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में ख़ून से लथपथ शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि हत्या किसने और क्यों की। कातिलों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
,,,पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,
निगोहां क्षेत्र स्थित पुरहिया गांव में 45 वर्षीय किसान सुंदर घर के बाहर सो रहे थे, कि शुक्रवार देर रात बदमाशों ने ईंटों से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे शव को घर से कुछ दूरी स्थित खेत में फेंक कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि मृतक सुंदर अविवाहित थे, और करीब पंद्रह वर्षों से अपनी बहन के घर पर रह रहे थे। जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अधिकारी का कहना है कि परिवार के सभी लोग घर की छत पर सोए रहे थे थे और सुंदर घर के बाहर सो रहे थे।
बताया गया कि शुक्रवार की देर रात जब घर के बाहर कुछ आवाजें आई तो मृतक की बहन छत से नीचे आई। उस दौरान कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों का कहना है जांच-पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।