बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में शहर अपराध शाखा (CCB) पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। CCB पुलिस ने आतंकवादियों को मंगलवार को हेब्बल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर से गिरफ्तार किया। छापेमारी में पुलिस ने उनके पास से सात देशी बंदूकें और 45 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने पत्रकारों को बताया कि यह जुनैद अहमद ही था जिसने आतंकी मॉड्यूल बनाया था।

दयानंद ने कहा कि हालांकि, जुनैद फरार है और उसके भारत से बाहर होने की संभावना है। जुनैद और संदिग्ध आतंकवादी 2017 में बेंगलुरु के आरटी नगर में एक हत्या के मामले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि जुनैद सहित संदिग्ध आतंकवादियों को बेंगलुरु में 2008 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक टी नजीर ने पारापन्ना अग्रहारा जेल में कट्टरपंथी बनाया था। उन्होंने कहा कि जुनैद को देश से भागने से पहले कम से कम तीन बार गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा कि जुनैद ने पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को हथियार मुहैया कराए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को डिजिटल मोड के माध्यम से भेजे गए मनी ट्रेल का भी पता चला है। दयानंद ने कहा, संदिग्ध 15 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच, गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर और खुफिया अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विधानसभा में इसकी घोषणा भी की और CCB पुलिस को बधाई दी।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बसवराज बोम्मई ने मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘ऐसे मामले NIA को दिए जाने चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बेंगलुरु को एक सुरक्षित शहर बनाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। आरोपी बेंगलुरु में बम लगाना चाहते थे। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। (वार्ता)

National

नारायण सेवा संस्थान का लखनऊ में विशाल निशुल्क नारायण लिम्ब शिविर 28 को

एक ऐसी संस्था जो, चलने का दम खो चुके लोगों को चलाने का करती है काम दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ा कार्य कर रही नारायण सेवा संस्थान लखनऊ। उदयपुर राजस्थान का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन […]

Read More
National

‘नीट-यूजी परीक्षा नहीं होगी दोबारा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

नई दिल्ली।  नीट यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे समक्ष प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित रूप से लीक होने का कोई […]

Read More
National

भारत का भाल उन्नत: देश के लाल डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा ने किया सम्मानित

नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ मारवाह कायम कर चुके हैं नौ विश्व रिकॉर्ड  चार हजार से ज्यादा TV कार्यक्रम और पांच हजार प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में निभा चुके हैं भूमिका  नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित एक यादगार एवं भव्य समारोह में भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक राजदूत डॉ. संदीप मारवाह […]

Read More