
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया उसका पति शादी के बाद से ही शारीरिक संबंध बनाने से भागता है, और छह महीने तक वह अपनी नपुंसकता छुपाता रहा। जब इलाज करवाने की बात कही तो वह भी करवाने को तैयार नहीं है। अब पीड़ित महिला ने पति व उसके परिवार वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
कृष्णानगर के एलडीए कालोनी की रहने वाली पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, उसकी शादी जनवरी 2023 में हुई थी। शादी के बाद से ही जब वह आपके पति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती तो पति मना कर देता था। कुछ समय बाद जब पीड़िता ने पति पर सेक्स के लिए दबाव डाला तो पति ने उसे बताया कि वह सेक्स करने में अक्षम है। पीड़िता के मुताबिक, यह सुन कर वो हैरान हो गई लेकिन अपनी शादी शुदा जिंदगी को बचाने के लिए पति का इलाज करवाने की ठान ली।
पीड़िता के मुताबिक, उसने अपने पति की नपुंसकता का इलाज करवाने के लिए शहर के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क किया । लेकिन पति बहाने बना कर डॉक्टर से मिलने जाने के लिए मना करने लगा। हालांकि कई बार कहने पर डॉक्टर के पास गए तो लेकिन कुछ टेस्ट के लिए पति ने सैंपल देने से साफ मना कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ दहेज लेकर धोखाधड़ी की गई है। उसकी शादी जानबूझ कर ऐसे व्यक्ति से करवा दी गई, जो शारीरिक संबंध बनाने में ही अक्षम है। कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति व उसके घरवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।