करोड़ रुपए के चरस के साथ नेपाली नागरिक सहित दो गिरफ्तार

महराजगंज। करोड़ों रूपए चरस के साथ पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो तस्कर को गिरफतार किया है पकड़े गये तस्कर के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार नौ करोड़ साठ लाख रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी स्वाट टीम ने फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम जीवन निवासी भगतपुरवा टोला डूंगरपुर थाना बरगदवा व दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर वारायली निवासी दुरागाऊ थाना व जिला रामेछाप नेपाल राष्ट्र बताया। जिनके पास से 16 किलो चरस दो सेट मोबाइल नकद रुपया 2960/. भारतीय व 635 नेपाली रुपया समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए चरस की कीमत 9 करोड़ 60 लाख बताई जा जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ ने बताया नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जा रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में चरस का खेप कहां से ले जा रहा है था। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला चरस की सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस का खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More