सीतामढ़ी में लव जिहाद!

नाम बदलकर हिंदू लड़की से प्यार, शादी की नीयत से ले जा रहा था नेपाल


उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । नेपाल से सटे बिहार के सीतामढ़ी जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। दरअसल, इंडो नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे एसएसबी जवानों की नजर एक युगल पर पड़ी। उसके बाद जो बातें सामने सामने आई, उसे जानकर हर कोई चौंक जाएगा। दोनों से पूछताछ के बाद ‘लव जिहाद’ का मामला उजागर हुआ। एसएसबी ने बड़े सूझबूझ के साथ पहले तो एक युवक को पकड़ा, फिर इस गिरोह में शामिल दो अन्य युवकों को भी दबोचा। बाद में तीनों लव जिहादियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इंडो नेपाल बॉर्डर से पकड़े गये

बताया गया है कि मेजरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक और एक युवती को नेपाल की ओर जाते देखा। दोनों को देखकर जवानों को कुछ शंका हुई, जो सच निकली। यह मामला शनिवार की शाम का है। एसएसबी ने बाइक सवार युवक और युवती को संदेह के आधार पर रोका और पूछताछ की, तो मामला लव जिहाद और मानव तस्करी का निकला। बिना देर किए जवानों ने इसकी सूचना कैंप कमांडेंट इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को दी। कैंप कमांडर ने दोनों से गहन पूछताछ की और लव जिहाद की बात सामने आने पर एनजीओ अदीथि संस्था की रेनू सिंह एवं चाइल्डलाइन से महेश मंडल को मौके पर बुलाया। कैंप पर युवक तथा युवती से अलग-अलग पूछताछ की गई।

युवक रीगा थाना क्षेत्र के पिपराही के अब्बास मंसूरी का पुत्र सरोज है। वह अपना नाम बदलकर उक्त युवती को अपने चंगुल में फंसाया था ताकि उसे थोड़ा भी शक न हो कि वह दूसरे धर्म का है। युवक ने एसएसबी को बताया कि वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। एक माह पूर्व उस लड़की से मुलाकात हुई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। तब से उसकी बातचीत चल रही है। वह आर्केस्ट्रा में काम कराने के लिए उसे लेकर नेपाल जा रहा था।

दोनों के अलग-अलग बयान

इधर, युवती बेलसंड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाया रहा था। पूछताछ में युवक ने शादीशुदा होने की बात स्वीकारी। काफी देर बात उससे यह भी खुलासा हुआ कि वह तो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है। फिर एसएसबी को यह समझते देर नहीं लगी कि मामला लव जिहाद का है। एसएसबी को लव जिहाद की शंका तब और बढ़ गई, जब उसने स्वीकार किया कि युवक अपना धर्म और शादीशुदा होने की बात उसे नही बताईं थी।

कैंप में बुलाकर दो की गिरफ्तारी

पूछताछ के क्रम में युवक से एसएसबी को यह पता चला कि इस गिरोह में अन्य युवक है। युवक पर दवाब डालकर उसी के मोबाइल से अन्य दो युवकों को कैंप में बुलाया गया। फिर इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये युवक है पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के सीताराम पासवान का पुत्र राजेश पासवान और रीगा थाना के भगवानपुर गांव के नेक मोहम्मद का पुत्र मो निसार। इन दोनों ने बताया कि युवती आर्केस्ट्रा में काम करती है। इसलिए वे दोनों इसे जानते हैं। बाद में तीनों युवकों को मेजरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लव जिहाद/मानव तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पूछताछ के क्रम में युवक से एसएसबी को यह पता चला कि इस गिरोह में अन्य युवक है। युवक पर दवाब डालकर उसी के मोबाइल से अन्य दो युवकों को कैंप में बुलाया गया। फिर इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये युवक है पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के सीताराम पासवान का पुत्र राजेश पासवान और रीगा थाना के भगवानपुर गांव के नेक मोहम्मद का पुत्र मो निसार। इन दोनों ने बताया कि युवती आर्केस्ट्रा में काम करती है। इसलिए वे दोनों इसे जानते हैं। बाद में तीनों युवकों को मेजरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लव जिहाद/मानव तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

International

ऐक्‍शन में आए PM OLI, अब खुद हाइवे बनाएगा नेपाल, ड्रैगन को कड़ा संदेश

नेपाल की नई केपी ओली सरकार ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। चीन की सरकार 9 साल से हाइवे के लिए न तो पैसा दे रही है और न तकनीकी मदद। वह भी तब जब खुद शी जिनपिंग ने इसका वादा किया था। अब नेपाल की सरकार खुद से इसे पूरा करने जा रही […]

Read More
Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
International

बांग्लादेश में हिंसा जारी, स्वदेश लौटे 4500 से अधिक भारतीय छात्र

नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के बाद 4,500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौट चुके हैं। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग भारतीयों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय भी अपने नागरिकों के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा […]

Read More