कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है?

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


लखनऊ। कुंडली के ६वे भाव ,एकादश भाव ,तथा द्वादश भाव से कर्जों की स्थिति देखी जाती है. इन भावों के स्वामियों के कमजोर होने पर या इन भावों में शुभ ग्रहों के होने पर कर्जों की स्थिति बन जाती है। अगर हाथ का रंग कालापन लिए हुये हो या अंगुलियाँ टेढ़ी मेढ़ी हो तो कर्ज में ही जिन्दगी बीत जाती है। अगर व्यक्ति हाथ में बीचों बीच तिल हो तो व्यक्ति कर्ज लेकर ही जिन्दगी में आगे बढ़ पाता है।

ग्रहों के अनुसार कब कर्ज चुक जाता है? और कब व्यक्ति कर्ज चुकाना नहीं चाहता?

  • दायित्व भाव पर बृहस्पति या शुक्र के शुभ प्रभाव होने पर कर्ज आसानी से चुक जाता है
  • मंगल का प्रभाव होने पर व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा पाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है
  • शनि का प्रभाव होने पर व्यक्ति के लिए कर्ज चुकाना एक चुनौती होती है,कर्ज नहीं चुक पाता
  • राहू केतु या ख़राब बुध का प्रभाव होने पर व्यक्ति कभी भी कर्ज नहीं चुकाना नहीं चाहता
  • शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव होने पर कर्ज के कारण व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है ,
  • कभी कभी ऐसी स्थिति में व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेता है।

 

कर्ज के लेन देन में क्या सावधानी रखें?

  • अपनी कुंडली या हस्तरेखा के जांच पड़ताल के बाद ही कर्ज में हाथ डालें
  • कभी भी शनिवार को कर्ज न लें,महीने की ८,१७ अथवा २६ तारीख को भी छोड़ दे
  • प्रयास करें की सोमवार,बुधवार या शुक्रवार को ही कर्ज लें
  • कर्ज के पेपर को काले कलम से न भरें
  • कर्ज के पेपर पर हस्ताक्षर के पूर्व निम्न मंत्र को मन में पढें –
  • त्वदीयं वस्तु गोविन्दम तुभ्यमेव समर्पयेत

 

कर्ज अगर जरूरत से ज्यादा हो और लाख उपाय करने पर भी चुक नहीं पा रहा हो

  • मंगलवार को मध्य रात्रि में हनुमान जी के सामने बैठें
  • उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं
  • इसके बाद एक विशेष मंत्र का जाप करें
  • मंत्र होगा – “हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट” 
  • ये प्रयोग लम्बे समय तक मंगलवार को करते रहें
  • कर्ज मुक्ति के साथ साथ आपकी आय भी बढ़ेगी

Religion

जीवन के अनेक रहस्य समेटे होता है शनि पर्वत

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता हथेली में स्थित शनि पर्वत आपकी आर्थिक लाइफ से लेकर लव लाइफ तक के खोलता है राज शनि पर्वत पर नक्षत्र का चिन्ह शुभ संकेत नहीं माना जाता है। यदि हथेली के शनि पर्वत पर ये चिन्ह बना हो तो नियमित रूप से शनि देव की अराधना करनी चाहिए। हाथ की […]

Read More
Religion

निर्जला एकादशी ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं, इस साल यह एकादशी 31 मई को है,

लखनऊ। साल की सभी 24 एकादशियों में से इस एकादशी का महत्‍व सबसे ज्‍यादा है। यह व्रत बिना अन्‍न जल ग्रहण किए रखा जाता है, इसलिए इस व्रत को निर्जला एकादशी कहा जाता है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार 5 पांडवों में से एक भीम यानी कि भीमसेन ने भी अपने जीवनकाल में एक मात्र निर्जला […]

Read More
Religion

गंगा दशहरा इस वर्ष 30 मई के दिन मनाया जायेगा

लखनऊ। हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। वहीं इस बार गंगा दशहरा दिनांक 30 मई दिन मंगलवार को है। इस दिन मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास […]

Read More