लगातार भोजपुरी फिल्में बनाकर ट्रेड सुर्खियों में छाए निर्माता सीपी चौधरी!

लखनऊ। सीपी पैराडाइज मोशन मिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले पिछले दिनों तीन भोजपुरी फिल्मों का अनाउंसमेंट हुआ। निर्माता सीपी चौधरी ने एक के बाद एक तीन फिल्मों का ऐलान तीन अलग अलग अभिनेताओं के साथ किया और उन तीन फिल्मों की शूटिंग की डेट भी फाइनल कर दिया। ये तीन फिल्में हैं देवा की अदालत,प्यार ना माने पहरेदारी व भोजपुरिया किंग। इन मे से दो फिल्मों के निर्देशक हैं हेमराज वर्मा व एक फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी के निर्देशक हैं प्रेम सागर सिंह, फ़िल्म देवा की अदालत में अभिनेता हैं प्रेम सिंह, वहीं प्यार ना माने पहरेदारी के मुख्य अभिनेता हैं आनंद देव मिश्रा व भोजपुरिया किंग को लीड कर रहे हैं अभिनेता रवि यादव, भोजपुरी फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी की शूटिंग अगले 16 तारीख से गोरखपुर में शुरू हो जाएगी। वहीं भोजपुरिया किंग की शूटिंग भी 16 जून से उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन्स पर होने जा रही है।

वहीं देवा की अदालत की शूटिंग की घोषणा भी जल्द ही कि जाएगी। निर्माता सीपी चौधरी ने मुम्बई में बताया कि उन्होंने तीन लगातार फिल्मों में तीन ऐसे नए अभिनेताओं को मुख्य कलाकार के रूप में लिया है जिनको इस इंडस्ट्री में उनकी छमता के अनुसार काम अब तक नहीं मिल पाया था। यह कदम उन्होंने बहुत सोंच समझकर उठाया है और उन्हें लगता है कि इन तीन अभिनेताओं के साथ फिल्में जब बनकर आएंगी तो दर्शकों के अंदर भोजपुरी फिल्मों के प्रति रुझान और बढ़ाने का काम करेगा। निर्माता सीपी चौधरी ने बताया कि तीनों फिल्मों के स्क्रिप्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और उनको अब तकनीकी बारीकियों के पैमाने पर निर्देशकीय टीम द्वारा परखा जा रहा है।

निर्माता सीपी चौधरी की एक के बाद एक लगातार फ़िल्मों के आने की खबर से पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें बेहद आशा भरी निगाहों से देखने लगी है। क्योंकि आज की तारीख में भोजपुरी फ़िल्म के स्थापित निर्माता भी लगातार तीन तीन फिल्मों की शूटिंग एक साथ कराने की जोखिम नहीं ले रहे । ऐसे में सीपी चौधरी के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ भी हो रही है। अब देखना यह है कि आने वाले समय मे ये तीन फिल्में किस कदर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पाती हैं। इन तीनो फिल्मों के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More