
लखनऊ। लसीपी पैराडाइज मोशन मिक्चर के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म भोजपुरिया किंग के शूटिंग की डेट फाइनल हो गई है। फ़िल्म की शूटिंग आगामी 16 जून से उत्तर प्रदेश में होगी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी , इटावा, फिरोजाबाद व धर्मनगरी अयोध्या धाम में शूटिंग से सम्बंधित लोकेशन्स को फाइनल कर लिया गया है। उसी के अनुसार स्क्रिप्ट पर ब्रेकडाउन बनाया जा रहा है। फ़िल्म भोजपुरिया किंग में इस बार अभिनेता रवि यादव अपनी अब तक कि भूमिकाओं से हटकर एक बेहद ही रिच लुक के साथ दर्शकों को लुभाते हुए नजर आएंगे। इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।
निर्माता सीपी चौधरी ने मुम्बई में एक प्रेस वार्ता के दौरान फ़िल्म भोजपुरिया किंग के कास्ट एवम क्रू के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर अभिनेता रवि यादव , निर्देशक हेमराज वर्मा मौजूद रहे । फ़िल्म भोजपुरिया किंग में गीत संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है। जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक हेमराज वर्मा ने ही लिखी है। फ़िल्म में अभिनेता रवि यादव के साथ संजय पांडेय, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह, राज चौधरी, आकांक्षा मिश्रा, अमिति कश्यप व पवन वर्मा अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
फ़िल्म भोजपुरिया किंग के PRO हैं संजय भूषण पटियाला मैनपुरी , इटावा, फिरोजाबाद व धर्मनगरी अयोध्या धाम में शूटिंग से सम्बंधित लोकेशन्स को फाइनल कर लिया गया है। उसी के अनुसार स्क्रिप्ट पर ब्रेकडाउन बनाया जा रहा है। फ़िल्म भोजपुरिया किंग में इस बार अभिनेता रवि यादव अपनी अब तक कि भूमिकाओं से हटकर एक बेहद ही रिच लुक के साथ दर्शकों को लुभाते हुए नजर आएंगे। इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम अभिनय करते हुए दिखाई देंगे।
निर्माता सीपी चौधरी ने मुम्बई में एक प्रेस वार्ता के दौरान फ़िल्म भोजपुरिया किंग के कास्ट एवम क्रू के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर अभिनेता रवि यादव , निर्देशक हेमराज वर्मा मौजूद रहे। फ़िल्म भोजपुरिया किंग में गीत संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है। जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक हेमराज वर्मा ने ही लिखी है। फ़िल्म में अभिनेता रवि यादव के साथ संजय पांडेय, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह, राज चौधरी, आकांक्षा मिश्रा, अमिति कश्यप व पवन वर्मा अभिनय करते हुए नजर आएंगे। फ़िल्म भोजपुरिया किंग के PRO हैं संजय भूषण पटियाला।