DP वर्ल्ड और दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिकेट के उत्साह को दी नई ऊंचाई

अक्षय पात्र फाउंडेशन के पांच बच्चों को अरुण जेटली स्टेडियम में दिया जीवन का अनूठा फैन एक्सपीरियंस


नई दिल्ली।  DP वर्ल्ड ने भारत में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले एनजीओ अक्षय पात्र फाउंडेशन से जुड़े पांच बच्चों के लिए 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान अनूठे फैन एक्सपीरियंस की व्यवस्था की। फाउंडेशन के बच्चों को भारत में यूएई के राजदूत और DP वर्ल्ड के प्रतिनिधि माननीय डॉ. अब्दुलनसीर अलशाली से मिलने का मौका भी मिला। मैच के दौरान DP वर्ल्ड और माननीय अलशाली ने अक्षय पात्र फाउंडेशन का सहयोग करने के लिए चेक भी प्रदान किया। यह गैर लाभकारी संगठन द्वारा संचालित दुनिया का सबसे बड़ा मिड डे मील प्रोग्राम है, जो हर स्कूली दिवस पर 20 लाख से ज्यादा बच्चों को भोजन प्रदान करता है। इस हफ्ते की शुरुआत में DP वर्ल्ड द्वारा आयोजित विशेष मुलाकात सत्र के दौरान अक्षय पात्र फाउंडेशन के 14 बच्चों को अनूठा अनुभव प्रदान किया गया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों अक्षर पटेल, मिशेल मार्श और एनरिच नॉर्ट्जे ने बच्चों के साथ रोचक बातचीत की और साथ ही आईटीसी मौर्या ग्राउंड में गार्डन क्रिकेट खेलकर उनका मनोरंजन भी किया। इनमें से पांच बच्चियों को 29 अप्रैल, 2023 को दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स में बैठकर मैच देखने का अवसर मिला।

 

भारत में यूएई के राजदूत  डॉ. अब्दुलनसीर अलशाली ने कहा, ‘यूएई के लिए भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण साझेदार है। खेल, खानपान और आर्किटेक्चर में हमारे बीच कई सांस्कृतिक समानताएं हैं। खेलों और खानपान में लोगों को एक-दूसरे के नजदीक लाने की अद्भुत क्षमता है। खेलों का प्रशंसक होने के नाते भारत के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच देखने को लेकर मैं बहुत खुश हूं। अक्षय पात्र के बच्चों के साथ इस शानदार खेल को देखना मेरे लिए और भी यादगार अनुभव रहा। स्कूली बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में अक्षय पात्र के प्रयासों की हम कोटि-कोटि सराहना करते हैं।  DP वर्ल्ड के सीईओ एवं एमडी- इंडिया सबकॉन्टिनेंट एंड सब-सहारा अफ्रीका रिजवान सूमार ने कहा, ‘दिल्ली में लाखों बच्चों को पोषणयुक्त मिड-डे मील प्रदान करने के अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रयासों में साझेदार बनने की हमें खुशी है। यह मांग एवं आपूर्ति के बिंदुओं को जोड़ते हुए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और जहां तक संभव हो खाने की बरबादी को कम करने के लिए विभिन्न देशों से साझेदारी के हमारे प्रयासों के ही अनुरूप है। हम दिल्ली कैपिटल्स के आभारी हैं कि उसने हमें अक्षय पात्र फाउंडेशन के बच्चों के साथ समय बिताने और उन्हें शिक्षा और खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर दिया।

अक्षय पात्र फाउंडेशन के सीईओ श्रीधर वेंकट ने कहा, ‘हम DP वर्ल्ड के बहुत आभारी हैं कि हमारे बच्चों को इस तरह का अनूठा अनुभव प्रदान किया। साथ ही लाखों बच्चों को पोषक मिड-डे मील पाने में सक्षम बनाने की दिशा में उनके सतत सहयोग के लिए भी हम आभारी हैं। इस पहल से बच्चे स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित होते हैं और ज्ञान को लेकर भी उनकी भूख शांत होती है। DP वर्ल्ड दिल्ली कैपिटल्स की ग्लोबल लॉजिस्टिक्स पार्टनर है। 75 देशों में विस्तारित अपनी विश्वस्तरीय मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स क्षमता के माध्यम से DP वर्ल्ड ने भारत समेत पूरी दुनिया में सुगम कारोबार सुनिश्चित किया है। DP वर्ल्ड के मजबूत, भरोसेमंद और पारदर्शी सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के माध्यम से बहुत ही दक्ष तरीके से खेतों से सीधे अंतिम उपभोक्ता तक उत्पादों को पहुंचाने में मदद मिलती है। कंपनी मांग और आपूर्ति वाले बिंदुओं को जोड़ते हुए विभिन्न देशों में खाद्य सुरक्षा को मजबूती देने के प्रयासों में सक्रियता से संलग्न है।

 

 

Sports

पेरिस में ओलंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे डॉ मनोज

विशेष संवाददाता काशी के वरिष्ठ चिकित्सक,समाज सेवी ,लेखक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव आगामी 26 जुलाई से पेरिस मे हो रहे ओलंपिक खेल मे ,चिकित्सक (आफिसियल ) के रूप में भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,इस समय उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट के अध्यक्ष और सेंट्रल […]

Read More
Sports

स्पिन ऑलराउंडर के रूप में भारत का बड़ा भविष्य बन सकते हैं अभिषेक

बायें हाथ से ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले शर्मा हैं पंजाब के नियमित गेंदबाज स्पिन ऑलराउंडर के रूप में सर जडेजा की जगह भारत को मिल सकता है बड़ा विकल्प सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ नई दिल्ली। भारत की ‘यंगिस्तान’ ने जिम्बाब्वे में पहला टी-20 गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की। कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की […]

Read More
Sports

दूसरे ही मैच में धमाका, अपने गुरु का रिकार्ड तोड़ भारत को दिलाई बड़ी जीत

खब्बू सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली धमाकेदार इंट्री यशस्वी जायसवाल के आने के बाद खड़ी होगी सलामी जोड़ी की बड़ी समस्या नया लुक ब्यूरो टी-20 विश्वकप के लिए जब इस बल्लेबाज का चयन नहीं हुआ था, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान खड़ा किया था। लोगों का कहना था […]

Read More