LU : समाजशास्त्र परिषद का मिड टर्म अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

लखनऊ। विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय समाजशास्त्र परिषद का  मिड टर्म अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: क्षेत्रों का समाजशास्त्र एवं क्षेत्रों में समाजशास्त्र, विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें देश और विदेश से लगभग 900 से ज्यादा प्रतिभागियों और प्रोफेसरों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ उद्घाटन समारोह शाम 6:30 से दीप प्रज्वलन तथा कुलगीत के साथ  हुआ।  तदुपरांत इस समारोह के सम्मानित मुख्य अतिथि गिरी संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर  प्रमोद कुमार ने अपना व्याख्यान दिया।

इसके पश्चात समारोह को समाजशास्त्र परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर आभा चौहान सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला और सचिव प्रोफेसर मनीष के वर्मा BBAU लखनऊ द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पटनायक (रिटायर्ड IAS) पूर्व कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय थे तथा की-नोट ऐड्रेस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरिंदर एस जोधका द्वारा दिया गया । प्रोफेसर जोधका जी ने बताया कि अंग्रेजी भाषा जो कि एक पहेली कि तरह है जो एक ओर तो वर्तमान समय में उच्च शिक्षा की मानक भाषा बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी भाषा अभिजात वर्ग द्वारा प्रतिस्पर्धा सीमित करके वंचित वर्गों को उसके विशेषाधिकारों के दायरे से बाहर कर देती है। अतः यह एक कुलीन रणनीति है।

उन्होंने ये भी बताया कि अंग्रेजी भाषा के व्यापक ज्ञान ने भारतीयों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रवेश करने में मदद की है। साथ ही अंग्रेजी भाषा बोलने वाले अभिजात वर्ग राजनीति में भी अपने आपको मजबूत करते हैं। अतः उन्होंने बताया कि शहरों में अंग्रेजी भाषा का प्रभाव जाति एवं वर्ग गतिशीलता में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। सम्मेलन की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा की गई, जिन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। जबकि स्वागत व्याख्यान आयोजन सचिव प्रोफेसर DR साहू द्वारा दिया गया। सम्मेलन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन संयोजक प्रोफेसर सुकांत चौधरी के द्वारा ज्ञापित किया गया । इसके पश्चात देश-विदेश से आए हुए विद्वानजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

 

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More