MG ने लाँच की छोटी कॉमेट ईवी कार, कीमत 7.98 लाख

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी MG मोटर ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉच कर दी जिसकी एक्स शोरूम विशेष आमंत्रण कीमत 7.98 लाख रुपये है। MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस छोटी ईवी को लाँच करते हुये कहा कि कॉमेट ईवी शहरी आवाजाही के लिए छोटे वाहन के उपयोग को नये सिरे से परिभाषित करेगी। यह सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि यह शहरी आवाजारी के साधन को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी को डिजाइन किया गया है।

MG कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। MG कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3  KWH क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। उन्होंने कहा कि भले ही यह छोटी कार है लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ऐसी कोशिश की गयी है कि ग्राहक स्टाइल और सुविधा से समझौता किये बगैर स्मार्ट च्वाइस अपना सकता है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस प्लस EBS, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा एवं सेंसर, आईएस ओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर भी दिये गये हैं।

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। एक अध्ययन के मुताबिक शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है। इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलायेगा तो उसको करीब 519 रुपये का ही बिजली का बिल भरना होगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 MM लंबे व्हीलबेस वाली MG कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 MM है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 MM और ऊंचाई 1,640 MM रखी गई है। कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिये है। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है। इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। (वार्ता)

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
Biz News Business

Union Budget: भारत निर्माण के लक्ष्य के साथ किसान, कारोबार और रोज़गार को प्राथमिकता

मनीष खेमका चेयरमैन, ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट एवं सदस्य, जीएसटी ग्रीवाँस रिड्रेसल कमेटी मोदी सरकार ने अपने ताज़ा बजट में विकास की रफ़्तार और बढ़ायी है। भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए अब तक का सबसे अधिक 11.1 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। 30 लाख की आबादी से ज़्यादा वाले भारत के 14 […]

Read More
Biz News Business

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपये मूल्य की तस्करी का 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद, तस्कर फरार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी निचलौल महराजगंज। नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीनी लहसुन जब्त की हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई […]

Read More