MG ने लाँच की छोटी कॉमेट ईवी कार, कीमत 7.98 लाख

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी MG मोटर ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉच कर दी जिसकी एक्स शोरूम विशेष आमंत्रण कीमत 7.98 लाख रुपये है। MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस छोटी ईवी को लाँच करते हुये कहा कि कॉमेट ईवी शहरी आवाजाही के लिए छोटे वाहन के उपयोग को नये सिरे से परिभाषित करेगी। यह सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि यह शहरी आवाजारी के साधन को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी को डिजाइन किया गया है।

MG कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। MG कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3  KWH क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। उन्होंने कहा कि भले ही यह छोटी कार है लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ऐसी कोशिश की गयी है कि ग्राहक स्टाइल और सुविधा से समझौता किये बगैर स्मार्ट च्वाइस अपना सकता है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस प्लस EBS, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा एवं सेंसर, आईएस ओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर भी दिये गये हैं।

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। एक अध्ययन के मुताबिक शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है। इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलायेगा तो उसको करीब 519 रुपये का ही बिजली का बिल भरना होगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 MM लंबे व्हीलबेस वाली MG कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 MM है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 MM और ऊंचाई 1,640 MM रखी गई है। कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिये है। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है। इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। (वार्ता)

Biz News Business

प्योर ईवी ने लॉन्च किया अपना नया शोरूम इंदौर में, श्रीराम ईवी

लखनऊ। इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में देश का प्रवर्तक EV2W OEMS का  उद्घाटन किया गया।इस नए ईवी डीलरशिप शोरूम को इंदौर शहर मै खोला गया। यह शोरूम आपको प्रीमियम सेंटर का अनुभव देता है और यहाँ पर काफी ज्यादा रेंज में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर प्योर ब्रांड के  देखने को मिलते है। […]

Read More
Biz News

मैक्स लाइफ ने उत्तर प्रदेश में 11 लाख MSME कर्मचारियों को जीवन बीमा की सुविधा

उपलब्ध कराने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के साथ किया करार नई दिल्‍ली। मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में लघु, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर में काम करने वाले लोगों को जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है। हाल […]

Read More
Biz News Business

पेट्रोलियम मंत्रालय ने भारत में रूसी कच्चे तेल के आयात-निर्यात पर CREA की रिपोर्ट को किया खारिज

भारत।  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार को CREA (सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर) की भारत की रूस से सस्ती कीमत पर कच्चे तेल की खरीदी संबंधित रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। इस रिपोर्ट के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि भारत उन पाँच देशों में शामिल है, जिन्होंने […]

Read More