UPPSC परीक्षा में विद्या भारती के पूर्व छात्रों ने लहराया परचम

क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने चयनित छात्रों को दी शुभकामनाएं,


लखनऊ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शैक्षिक संगठन है, जो पिछले कई दशकों से पूरे देश में लाखों छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और उनके सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। वर्तमान में पूरे देश में विद्या भारती के 13 हजार औपचारिक व 12 हजार अनौपचारिक शिक्षण संस्थान हैं। लगभग 25 हजार शिक्षण संस्थान विद्या भारती के निर्देशन में चल रहे हैं, जिनमें लगभग 35 लाख भैया-बहिन, लगभग 1.5 लाख समर्पित एवं परिश्रमी आचार्यों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश, जिसमें उत्तर प्रदेश के 49 जिले आते हैं। तीन लाख 25 हजार भैया-बहिन, 12 हजार आचार्यों के मार्गदर्शन में 1052 सरस्वती विद्या मंदिरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन विद्यालयों के 16 भैया-बहिन UPPSC में चयनित हुए हैं, जिससे पूरे विद्या भारती परिवार, अभिभावकों, छात्रों, आचार्यों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों में उत्साह व उमंग का माहौल है।

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने UPPSC में चयनित सभी छात्रों एवं उनके अभिभावक, आचार्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के संस्थानों से निकले पूर्व छात्र देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती के कई पूर्व छात्रों  ने UPPSC में चयनित होकर संस्थान एवं सरस्वती विद्या मंदिर का नाम रौशन किया है।

UPPSC में चयनित आलोक सिंह (रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन, राजापुर, प्रयागराज), गौरव त्रिपाठी (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर), अभिषेक त्रिपाठी (आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सीतापुर), संदीप त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, तुलसी नगर, अयोध्या), श्रद्धा उपाध्याय (सरस्वती विद्या मंदिर, टांडा, अम्बेडकरनगर), प्रतीक्षा त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, लहरपुर, सीतापुर), ज्योति जैन (सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेही घाट, सुमेरपुर, बाराबंकी), संस्कृति गुप्ता (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बारीनाथ, जौनपुर), हिमांशु द्विवेदी (ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन्स, प्रयागराज), दिनेश मिश्र (नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर, बलिया), मनीष मिश्र (सरस्वती विद्या मंदिर, तेतरी बाजार, सिद्धार्थनगर), निधि पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, VIP रोड, फतेहपुर), स्वेता त्रिपाठी ( सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, VIP रोड, फतेहपुर), दिवाकर पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कर्वी, चित्रकूट) और UPPSC-J में चयनित अलका मौर्या (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर) व अभिषेक त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर तुलसीनगर, अयोध्या) के पूर्व छात्र हैं।

Bundelkhand Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

मऊ/गाजीपुर। तीन दशक से अधिक समय तक जरायम की दुनिया में हुकूमत करने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तूती पूर्वांचल की राजनीति में भी सिर चढ़ कर बोलती थी। मऊ जिले में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे मुख्तार की गुरुवार को बांदा के सरकारी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी। गाजीपुर के […]

Read More
Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी ‘दबंग’ छवि […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More