सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिलम ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है सलमान के साथ, जो बताते हैं कि उनका कोई नाम नहीं है, लोग उन्हें भाईजान के नाम से जानते हैं। भाईजान की जिंदगी में आती हैं पूजा हेगड़े, जो धीरे-धीरे उनके प्यार में कैद हो रही है। पूजा, भाईजान को अपने भाई वेंकटेश से मिलवाती हैं, जो हिंसा पसंद नहीं करता, लेकिन वेंकटेश की जिंदगी में एक विलेन है, जो उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की कोशिश में लगा है। ऐसे में भाईजान ही अपनी लेडीलव और उसके परिवार को बचाते दिखेंगे।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए स्टार्स ने लिया ये लुक, सलमान खान का दिखा स्वैग

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टार्स स्टाइलिश लुक (Stars Stylish Look) में नजर आए। एक्टर सलमान ब्लैक और प्रिंटेड पैंट में स्वैग दिखाते दिखाते थे। काला चश्मा उन पर खूब जंच रहा था। वहीं शहनाज गिल भी ऑल ब्लैक लुक (All Black Look) में नजर आईं। लॉन्ग ब्लेजर,शॉर्ट स्कर्ट, नेट टॉप और हाई हील्स में शहनाज गिल ने अपना इंटेंस अंदाज फ्लॉन्ट किया।

गौरतलब है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। वहीं, इस फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) ने खुद प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

 

 

Entertainment

भयंकर परी का विनाश करने के बाद अब बवंडर परी बनी बालवीर के लिए नई आफ़त

नया पड़ाव ले चुका है नया मोड़, डबल मज़ा और एक नई शैतान की एंट्री के साथ शुरू हुआ बालवीर लेवल-दो लखनऊ। डीडी फ्री डिश पर मौजूद द क्यू टीवी के चहेते शो, बालवीर के पहले लेवल ने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियाँ बटोरीं। इससे प्रेरित होकर चैनल ने अब दर्शकों के लिए बालवीर के […]

Read More
Entertainment

शादी के बाद, स्वरा भास्कर ने अपनी अगली फिल्म “मिसीज फलानी” की शूटिंग पूरी की,

लखनऊ। अगर कोई एक अभिनेत्री है जो पर्दे पर अपने साहसी, प्रयोगात्मक शिल्प के लिए जानी जाती है, तो वह कोई और नहीं बल्कि स्वरा भास्कर हैं। आश्चर्यजनक प्रदर्शनों की पोस्टर गर्ल स्वरा ने हाल ही में दिल्ली में एक भव्य समारोह में राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी। स्वरा […]

Read More
Entertainment

यश कुमार की फिल्म “एक था जोकर”, का फर्स्ट लुक आउट

लखनऊ। सरोकारों और कथ्य प्रधान सिनेमा बनाने वाले सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार जल्दी एक नई फिल्म लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम “एक था जोकर” है, जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें यश कुमार एक पारंपरिक गेट अप में हाथ में चाबुक लिए नजर आ […]

Read More