
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। मंगलवार की देर शाम SDM नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र व सीओ अजय सिंह चौहान के संयुक्त नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी सर्किल थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस के जवानों ने नौतनवा में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाने से निकलकर गांधी चौक, भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक, अटल चौक होते हुए नगर के अन्य स्थलों पर फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। फ्लैग मार्च नौतनवा थाने पर आकर समाप्त हुई।
SDM दिनेश कुमार मिश्र ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करें और अपना पसंदीदा प्रतिनिधि चुने। भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को चिह्नित किया गया है। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। उनका कहना था कि पुलिस पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है। किसी भी उम्मीदवार के प्रलोभन में न पड़े मतदाता किसी के दवाब में आकर या डर कर मतदान न करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी लोग आचार संहिता का पालन करें।