
आगरा जिले में हुई घटना का मामला
लखनऊ। मानवता को शर्मसार और कानून की धज्जियां उड़ाने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो में एक वकील को कार में पड़े शव से कागज पर अंगूठा लेते हुए देखा गया है। बताया गया है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। ये बेहद शर्मनाक वीडियो है जो ऑनलाइन सामने आया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे और आंखे नम होने के साथ ही साथ ऐसा घृणित काम करने वाले लोगों पर गुस्सा भी आएगी।
ट्विटर पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। बताया गया है कि वीडियो में एक कार के अंदर की पीछे वाली सीट पर एक शव पड़ा हुआ नजर आ रहा है जो एक बुजुर्ग महिला का है और कार के गेट पर एक तथाकथित वकील खड़ा नजर आता है और उसके साथ पीछे दो लोग भी खड़े दिखाई देते है जो संभवत मृतक के घरवाले हैं। बताया गया है कि वकील इस शव से कुछ कागजों पर अंगूठा लगवा रहा है। बताया गया है कि इस शर्मनाक वीडियो के सोशल मीडिया (Social media)पर सामने आने के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
शव से कागजों पर लगवाया गया अंगूठा
वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है। ट्विटर कर ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उन्होंने भड़कते हुए यूपी पुलिस (UP Police) को टैग करके इस पूरी घटना पर जवाब मांगा है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश पुलिस और आगरा पुलिस (Agra Police) की ओर से इस वीडियो पर अभी कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।
यूजर्स का फूटा गुस्सा
बताया गया है कि आगरा के सेवला जाट का बताया जा रहा है, जिसमें आपने देखा कि कैसे एक वकील एक मृतक वृद्धा से उनकी संपतियां लेने के लिए उनके शव से अंगूठा लगवा रहा है। बताया गया है कि वीडियो देखकर यूजर्स ने इन अमानवीय लोगों का सामाजिक बहिष्कार (Social Exclusion) करने की बात कही है और वहीं कई यूजर्स ने इस तथकथित वकील का लाइसेंस रद्द किए जाने की बात कही है। (इनपुट/गूगल)