11 अप्रैल से 17 अप्रैल के मध्य नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के लिए होगा नामांकन

चाक मई को होगा मतदान एवं 13 मई को होगी मतगणना


देवरिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा सदस्यों का सामान्य निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी निर्गत कर दी गयी है। निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक 11 से 17 अप्रैल पूर्वान्ह्न 11 बजे से तीन बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 18 अप्रैल पूर्वान्ह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का दिनांक 20 अप्रैल पूर्वान्ह्न 11 बजे से अपरान्ह्न तीन बजे तक, प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को पूर्वान्ह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी।

मतदान चार मई को पूर्वान्ह्न सात बजे से अपरान्ह्न छह बजे तक तथा मतगणना 13 मई को पूर्वान्ह्न आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है। कि उक्त सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2010 के अनुसार सम्पन्न होगा। उक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More